झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा और गढ़वा में तेजस्वी यादव की सभा, कहा- चाचा को हाईजैक किया, हेमंत को परेशान किया - TEJASWI YADAV IN KODERMA

झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोडरमा और गढ़वा सीट से सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे.

tejaswi-yadav-election-rally-addressed-attacks-on-bjp-garhwa-and-koderma
तेजस्वी यादव व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 8:00 PM IST

कोडरमा/गढ़वा: झारखंड के कोडरमा और गढ़वा विधानसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इन्होंने कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और गढ़वा से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कोडरमा में तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करते हुए (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव को सुनने के लिए कोडरमा के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता सभा में पहुंचे थे. अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की. संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रही है.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव (ईटीवी भारत)

तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा है. इसलिए कोडरमा के एक-एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया है. मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी और पत्नी मैजूद रही. कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. हालांकि जेल से बाहर आने में उन्हें वक्त लग गया इसलिए वे इस सभा में शामिल नहीं हो पाए.

गढ़वा में मुकेश सहनी संग तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया

गढ़वा में जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में भी तेजस्वी ने चुनावी सभा को संबोधन किया है. इस सभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे. मुकेश सहनी ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. लोग बांटने का काम करेंगे, आप लोग जोड़ने का काम कीजिए. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव बहुत महात्वपूर्ण है. तेजस्वी ने कहा ये चुनाव दो धाराओं के बीच की लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा की झारखंड में ज्यादा समय तक बीजेपी शासन किया बावजूद बीजेपी ने सौतेला व्यवहार किया है.

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन भाजपा ने स्थिर सरकार को तोड़ने का काम किया है. ईडी और सीबीआई से छापामारी करवाया. ये लोग आरएसएस के संविधान को लागू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू और तेजस्वी को भाजपा ने बहुत तंग किया है, लेकिन हम कभी झुके नहीं, केस से हमें डरवाते हैं लेकिन हम लोगों के भगवान श्रीकृष्ण भी केस से नहीं डरे तो हमलोग क्या डरेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो घोषणा पत्र जारी किया है. उसमें मंईयां सम्मान योजना से पैसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मिथलेश सिंह जीतेंगे तो इन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. नोटबंदी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि शुक्रवार को नोटबंदी का बर्सी थी, जिसमें सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. देश के सभी जिले में घोटाला कर बीजेपी वालों ने अपना कार्यालय बनाया है. जब तक अमन शांति रहेगी तभी तक हमलोग आपस में बैठ कर बात कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में बोले तेजस्वी यादव- बिहार में हमारे चचवे को कर लिया हाईजैक, बीजेपी सिर्फ जोड़ तोड़ कर बना सकती है सरकार

लाइव JHARKHAND ELECTION LIVE UPDATE: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज तो राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details