कोडरमा/गढ़वा: झारखंड के कोडरमा और गढ़वा विधानसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इन्होंने कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और गढ़वा से जेएमएम प्रत्याशी मिथलेश ठाकुर के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव को सुनने के लिए कोडरमा के रामशाला मैदान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता सभा में पहुंचे थे. अपने संबोधन में बीजेपी नेताओं पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सतगावां की जनता से सुभाष यादव को जिताने की अपील की. संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव के मंच पर बिहार के कई बड़े नेता व विधायक उपस्थित रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा समाज को बांटना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू यादव ने सुभाष यादव को अपना दूत बनाकर कोडरमा भेजा है. इसलिए कोडरमा के एक-एक लोग सुभाष यादव को अपना मत दें और लालू यादव के हाथों को मजबूत बनाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर देश की जनता को ठगने का काम किया है. मंच पर सुभाष यादव की अनुपस्थिति में उनकी बेटी और पत्नी मैजूद रही. कोडरमा से राजद प्रत्याशी सुभाष यादव को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. हालांकि जेल से बाहर आने में उन्हें वक्त लग गया इसलिए वे इस सभा में शामिल नहीं हो पाए.
गढ़वा में मुकेश सहनी संग तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित किया
गढ़वा में जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में भी तेजस्वी ने चुनावी सभा को संबोधन किया है. इस सभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद थे. मुकेश सहनी ने कहा कि राज्य में फिर से हेमंत के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. लोग बांटने का काम करेंगे, आप लोग जोड़ने का काम कीजिए. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव बहुत महात्वपूर्ण है. तेजस्वी ने कहा ये चुनाव दो धाराओं के बीच की लड़ाई है. उन्होंने आगे कहा की झारखंड में ज्यादा समय तक बीजेपी शासन किया बावजूद बीजेपी ने सौतेला व्यवहार किया है.