बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'माई-बहन मान योजना के लिए कहां से आएगा पैसा'- जन सुराज पार्टी ने उठाए सवाल - TEJASHWI YADAV MAAI BEHAN SCHEME

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने जमुई में तेजस्वी यादव की माई-बहन मान योजना पर निशाना साधा, इससे होनेवाले नुकसान को बताया.

prashant kishor
प्रशांत किशोर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 16 hours ago

जमुई: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. सभी दलों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. तेजस्वी यादव ने घोषणा किया है कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार की महिलाओं को 2500 रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा. उन्होंने इस योजना का नाम 'माई बहन मान' दिया है. तेजस्वी यादव की इस घोषणा पर सियासत शुरू हो गई है. जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव की माई बहन मान योजना पर सवाल उठाये.

क्यों जमुई आए थे मनोज भारतीः विधानसभा चुनाव को करीब देखते हुए जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती विभिन्न जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं. संगठन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को जमुई जिला पहुंचे थे. जमुई के पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करने बाद मनोज भारती मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान माई बहन मान योजना पर उन्होने तेजस्वी पर निशाना साधा.

जमुई में जन सुराज का कार्यक्रम. (ETV Bharat)
मनोज भारती. (ETV Bharat)

माई-बहन मान योजना पर क्या है आपत्तिः तेजस्वी यादव की माई-बहन मान योजना पर सवाल उठाते हुऐ जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग बिना सोचे समझे इस प्रकार की योजना लाने की बात कर रहे हैं. इसके कोई मायने नहीं है. उन्होंने कहा कि माई-बहन योजना में 2500 रुपया देने की बात करेंगे तो इससे बिहार का बजट ही खराब हो जाएगा. इससे भी बड़ी बात इतना पैसा कहां से लाएंगे. इस प्रकार की घोषणाओं के कोई मायने नहीं है.

कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. (ETV Bharat)

जन सुराज कैसे सरकार चलाएगीः मनोज भारती ने कहा कि बाकी दल भी बिना सोचे समझे इस प्रकार की घोषणाएं करते हैं. बिहार की जनता को ये समझना होगा कि इस प्रकार की घोषणाएं उनको धोखा देने के लिए है. उन्होंने कहा कि जन सुराज ने ऐसा प्रोग्राम बनाया है जहां लॉजिकल ढंग से सबके लिए कुछ न कुछ किया जाएगा. बच्चों के लिए शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, वृद्धों के लिए पेंशन, महिलाओं के रोजगार के लिए ऋण और किसानों के लिए भी कई प्रकार की योजनाएं हैं.

कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता. (ETV Bharat)

"इस प्रकार (माई-बहन मान योजना) की घोषणाएं महिलाओं के साथ धोखा है. बिना सोचे समझे वादा करना ठीक नहीं. कई पार्टियां बिना सोचे समझे घोषणा कर देती है. कोई इतना तो कोई उतना पैसा देने की जो बात करते हैं, कहां से लाएंगे इतना पैसा. इससे तो बजट ही गड़बड़ा जाएगा."- मनोज भारती, प्रदेश अध्यक्ष, जन सुराज

जमुई में जन सुराज का कार्यक्रम. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी पहले लालू-राबड़ी राज में लाई गई योजनाओं के बारे में बताएं', माई-बहिन मान योजना पर बोले ललन सिंह

इसे भी पढ़ेंः माई बहिन मान योजना के जरिए 25 का जंग जीत पाएंगे तेजस्वी, बिहार में खूब हो रही सियासत

इसे भी पढ़ेंः जन सुराज ने पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को सौंपी युवा प्रकोष्ठ की कमान, बोले- 'बाइक रैली निकाल जोड़ेंगे युवाओं को'

ABOUT THE AUTHOR

...view details