ETV Bharat / state

भिखारी महिला निकली लखपति, पुलिस ने की रेड तो रह गई दंग, विदेशी चांदी के सिक्के बरामद - MUZAFFARPUR BEGGAR WOMAN

मुजफ्फरपुर में भिखारी महिला को गिरफ्तार किया है. महिला अपने दामाद के साथ मिलकर चोरी करती थी.पुलिस ने की रेड तो रह गई दंग.

मुजफ्फरपुर में भिकारी महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में भिकारी महिला गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 7:46 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भीख मांगने वाली एक महिला के घर से विदेशी चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है. जब पुलिस ने शक के आधार पर महिला के घर रेड करने पहुंची तो दंग रह गए. मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी.

भिखारी महिला के घर पर छापा: दरअसल, पूरा मामला करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज इलाके में रहने वाली स्व. बिहारी मांझी की 38 वर्षीय पत्नी नीलम देवी से जुड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला भीख मांगने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती है. इसी शिकायत के आधार जब पुलिस ने नीलम के घर पर छापेमारी की तो वहां से पुलिस को कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं. पुलिस ने महिला के घर से विदेशी (नेपाली, अफगानी और कुवैती) चांदी के सिक्के, गहने, 12 मोबाइल और एक हाई-स्पीड बाइक जब्त की है.

घर से विदेशी सिक्के और गहने बरामद
घर से विदेशी सिक्के और गहने बरामद (ETV Bharat)

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार: इसके साथ ही पुलिस ने नीलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि नीलम देवी के परिवार में एक बेटा और 4 बेटियां हैं. इनमें से एक की शादी हो चुकी है.

भिखारी महिला करती थी चोरी : दरअसल, पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर सोमवार को करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल (22) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नीलम देवी को एक बेटा और चार बेटी है. जिसमें से एक की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वे लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.

"भिखारी नीलम देवी का दामाद नेपाल में रहता है. वह अक्सर नेपाल आता-जाता था. आशंका है कि नेपाल में विदेशी नागरिक द्वारा सिक्का दिया गया होगा. पूछताछ के बाद उसे सोमवार को हिरासत में भेज दिया गया है." -बीरबल कुशवाहा, थानाध्यक्ष

ये सामान हुए जब्त: भिखारी महिला के घर से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी की पायल, नेपाली, अफगानी, कुवैत के चांदी का एक-एक सिक्का, सोने की हनुमानी, चेन के अलावा आभूषण बरामद किए गए हैं. मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने महिला से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने चोरी की संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां भीख मांगने वाली एक महिला के घर से विदेशी चांदी के सिक्के सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है. जब पुलिस ने शक के आधार पर महिला के घर रेड करने पहुंची तो दंग रह गए. मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी.

भिखारी महिला के घर पर छापा: दरअसल, पूरा मामला करजा थाना क्षेत्र के मड़वन भोज इलाके में रहने वाली स्व. बिहारी मांझी की 38 वर्षीय पत्नी नीलम देवी से जुड़ा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला भीख मांगने के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती है. इसी शिकायत के आधार जब पुलिस ने नीलम के घर पर छापेमारी की तो वहां से पुलिस को कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं. पुलिस ने महिला के घर से विदेशी (नेपाली, अफगानी और कुवैती) चांदी के सिक्के, गहने, 12 मोबाइल और एक हाई-स्पीड बाइक जब्त की है.

घर से विदेशी सिक्के और गहने बरामद
घर से विदेशी सिक्के और गहने बरामद (ETV Bharat)

पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार: इसके साथ ही पुलिस ने नीलम के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि नीलम देवी के परिवार में एक बेटा और 4 बेटियां हैं. इनमें से एक की शादी हो चुकी है.

भिखारी महिला करती थी चोरी : दरअसल, पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के बयान पर सोमवार को करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल (22) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. नीलम देवी को एक बेटा और चार बेटी है. जिसमें से एक की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वे लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी.

"भिखारी नीलम देवी का दामाद नेपाल में रहता है. वह अक्सर नेपाल आता-जाता था. आशंका है कि नेपाल में विदेशी नागरिक द्वारा सिक्का दिया गया होगा. पूछताछ के बाद उसे सोमवार को हिरासत में भेज दिया गया है." -बीरबल कुशवाहा, थानाध्यक्ष

ये सामान हुए जब्त: भिखारी महिला के घर से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी की पायल, नेपाली, अफगानी, कुवैत के चांदी का एक-एक सिक्का, सोने की हनुमानी, चेन के अलावा आभूषण बरामद किए गए हैं. मुखिया विकास कुमार सिंह के सामने महिला से पूछताछ की गई. जिसमें उन्होंने चोरी की संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.