बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'115 की ताकत दिया है, 122 से 7 सीट दूर हैं', गया में बोले तेजस्वी- 'मौका मिला तो नौजवानों का भविष्य सुनहरा कर देंगे' - Jan Vishwas Yatra In Gaya

Jan Vishwas Yatra In Gaya: जन विश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव गया पहुंचे, जहां गांधी मैदान में उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने सभी को 3 मार्च को पटना की रैली में आने का निमंत्रण भी दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 12:54 PM IST

गया:बिहार के गया में जन विश्वास यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गया पहुंचे. तेजस्वी यादव ने गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग गांधी मैदान में जुटे थे. ढोल-बाजे के साथ आरजेडी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनका स्वागत किया.

जन विश्वास यात्रा

गया में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा ः यात्रा के दौरान मंच पर तेजस्वी के साथ महागठबंधन के विभिन्न दलों के नेता भी मौजूद, जिसमें कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव, महापौर गणेश पासवान और अन्य मौजूद थे. लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में उनके कामों की वजह से ही नीतीश कुमार पलट गए. उन्हें डर सताने लगा था, लेकिन अब मैं आप लोगों का साथ मांगने आया हूं. आने वाले चुनावों में हमारा साथ दें हम आपके लिए काम करेंगे.

जन विश्वास यात्रा

"गया की धरती को प्रणाम करते हैं. हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे. यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार शिक्षा चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा, 2020 में वादा किया था, मुख्यमंत्री बनाइए तो 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे. 2020 में चंडीगढ़ मेयर चुुनाव की तरह बेईमानी की गई. कई जगहों पर 50 वोट, 12 वोट से हमें हराया गया"- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

'115 की ताकत दिया है, 122 से 7 सीट दूर हैं': तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कि आप लोगों ने 2020 में हमें 115 की ताकत दिया. 7 सीट से दूर हैं. 122 चाहिए थी, लेकिन बेईमानी के कारण 7 सीट से दूर रह गए. वह कोविड का दौर था. भाजपा, मांझी, चाचा नीतीश सब एक थे. सबका तीस हेलीकॉप्टर उड़ता था और तेजस्वी का एक हेलीकॉप्टर, लेकिन धोबी पछाड़ देकर 115 तक पहुंच गए. 17 महीने में 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाया. चाचा नीतीश के मन में खोट था, उनको डर था कि नौकरी का क्रेडिट तेजस्वी लेगा. यदि मैं सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात बोला तो क्रेडिट कौन लेगा, इस पर जनता तय करें.

जन विश्वास यात्रा

'नौजवानों का भविष्य सुनहरा करे देंगे': तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भाजपा चाचा के सामने लालू नहीं डरे, मोदी के सामने लालू नहीं झुके तो उनका लड़का तेजस्वी भी झुकने को तैयार नहीं है. कहा कि मोदी जी गारंटी की बात करते हैं तो चाचा की गारंटी ले सकते हैं. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा. वही कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है और वहां गांधी मैदान को पाट देना है. पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा.

गया के बाद नवादा के लिए हुए रवाना: गया के बाद आज तेजस्वी यादव नवादा के लिए रवाना हो रहे हैं. वहां जन विश्वास यात्रा की बागडोर संभाल रहे आरजेडी नेताओं ने कार्यक्रम के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसे लेकर प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के सभी गांवों से लोगों के आने के लिए सभी सुविधा की गई है, वहीं आरजेडी जिला अध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव की जनसभा नवादा में ऐतिहासिक होगी. जिसमें करीब दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई गई है.

जन विश्वास यात्रा

तेजस्वी की सभा में उमड़ी भारी भीड़: बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम की जन विश्वास यात्रा में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हो रहे हैं. यात्रा की सफलता के लिए आरजेडी, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है. उम्मीद जताई जा रही है कि नवादा लोकसभा क्षेत्र के सभी 06 विधानसभा से दो लाख से अधिक कार्यकर्ता और आम लोगों की भीड़ जुटेगी.

ये भी पढ़ेंः

'17 महीने में जो कर दिखाया उसी से डर गए चाचा', सिवान में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार

'नहीं खुलेगा BJP-JDU का खाता, दोनों चुनाव एक साथ करा लीजिए', बेतिया में तेजस्वी ने भरी हुंकार

'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

'जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है', शिवहर में तेजस्वी ने चेतन आनंद को बताया छोटा भाई

गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें

Last Updated : Feb 24, 2024, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details