कटिहारः बिहार के कटिहार में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के तहत पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. उनके कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. यह कारण है कि किसी किसी कार्यक्रम में समय से नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे.
"लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे. किसी भी धर्म और जाति के लोग हों हर घर के लोगों का समर्थन मिल रहा है. लोगों की भीड़ इतनी जुट रही है कि कार्यक्रम में पहुंचने में लेट हो जा रहा है. हमलोग समय से पीछे चल रहे हैं. हालांकि कोशिश है कि जल्दी से जल्दी सभी लोगों से मिले."-तेजस्वी यादव, राजद नेता
'सिर्फ एनडीए से मुकाबला': AIMIM को लेकर सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्य लड़ाई तो महागठबंधन और एनडीए के बीच में है. ये कोई सवाल नहीं हुआ. सड़क हादसे में एक स्कॉर्ड गाड़ी के चालक की मौत को लेकर कहा कि यह घटना काफी दुखद है. हमें इसकी सूचना मिली है. पार्टी के लोगों से कहा कि उनके परिजनों के बारे में पता लगाकार फोन नंबर मंगवाएं. उनसे बातचीत की जाएगी. बता दें कि इस घटना में कई लोग घायल भी हैं.