बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भाजपा के वादे के अनुसार 10 साल में 20 करोड़ युवाओं को मिलनी थी नौकरी'-तेजस्वी ने पूछा 'कितनों को मिली' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी रविवार को बांका के फुल्लीडूमर प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में वोट मांगे. तेजस्वी यादव ने बिहार में महागठबंधन सरकार की 17 महीने की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. पढ़ें, विस्तार से.

बांका में तेजस्वी की सभा
बांका में तेजस्वी की सभा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 10:15 PM IST

बांका में तेजस्वी यादव की सभा.

बांका: बांका लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. अब प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है. इंडिया गठबंधन की ओर से राजद ने जय प्रकाश यादव को टिकट दिया है. रविवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ बांका के फुल्लीडूमर पहुंचे. मैदान में जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा, लालू-राबड़ी जिंदाबाद एवं तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण में गारंटी की बात करते हैं, लेकिन मेरे चाचा यानी नीतीश कुमार के नहीं पलटने की गारंटी नहीं लेते हैं. महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में जिस तरह से बिहार में ऐतिहासिक कार्य हुए और आगे भी करने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय चाचा पलटी मार कर चले गए. नहीं तो कुछ और काम होता."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

पीएम मोदी पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के वादे के अनुसार 10 वर्षों में 20 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए थी. लेकिन देश के कितने युवाओं को नौकरी मिली, यह सब जानता है. कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन का सरकार बनी तो 15 अगस्त को देश भर के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद घोषणा पत्र में 24 वचन किए गए हैं. जिसमें बिहार में पांच नए एयरपोर्ट का निर्माण, 200 यूनिट बिजली मुफ्त आदि शामिल है. तेजस्वी ने जयप्रकाश यादव को भारी मतों से जीताने की अपील की.

भाजपा को देश तोड़ने वाली पार्टी बतायाः वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरह से देश को आजाद करने के लिए अंग्रेज से लड़ाई लड़ी थी, उसी जोश एवं जुनून से इस लड़ाई को लड़कर देश को तोड़ने वाली पार्टी को हटाना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी पार्टी का समर्थन देकर मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया गया. मुकेश सहनी ने कहा कि जीने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और यह चुनाव संघर्ष है आपकी आजादी के लिए. आज संविधान खतरे में है. संविधान को बदलने में लोग लगे हुए हैं.

राजद उम्मीदवार को जीताने की अपीलः मुकेश सहनी ने बांका लोकसभा सीट के राजद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव को भारी मतों से जीतने की अपील लोगों से की. इस मौके पर बांका लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, प्रदेश सचिव सह शेखपुरा प्रभारी नयन सिंह नटवर, पूर्व विधायक संजय यादव समते इंडिया गठबंधन के कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ेंः 'BJP के मेनिफेस्टो में बिहार के लिए कुछ नहीं, ना स्पेशल पैकेज और ना ही विशेष राज्य का जिक्र'- तेजस्वी - Tejashwi Yadav On BJP Manifesto

इसे भी पढ़ेंः 'जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं', RJD के चुनावी घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव का दावा - Tejashwi Yadav On Manifesto

ABOUT THE AUTHOR

...view details