बांका: बांका लोकसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. अब प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है. इंडिया गठबंधन की ओर से राजद ने जय प्रकाश यादव को टिकट दिया है. रविवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ बांका के फुल्लीडूमर पहुंचे. मैदान में जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा, लालू-राबड़ी जिंदाबाद एवं तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण में गारंटी की बात करते हैं, लेकिन मेरे चाचा यानी नीतीश कुमार के नहीं पलटने की गारंटी नहीं लेते हैं. महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में जिस तरह से बिहार में ऐतिहासिक कार्य हुए और आगे भी करने का प्रयास कर रहे थे, उसी समय चाचा पलटी मार कर चले गए. नहीं तो कुछ और काम होता."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
पीएम मोदी पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के वादे के अनुसार 10 वर्षों में 20 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए थी. लेकिन देश के कितने युवाओं को नौकरी मिली, यह सब जानता है. कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन का सरकार बनी तो 15 अगस्त को देश भर के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद घोषणा पत्र में 24 वचन किए गए हैं. जिसमें बिहार में पांच नए एयरपोर्ट का निर्माण, 200 यूनिट बिजली मुफ्त आदि शामिल है. तेजस्वी ने जयप्रकाश यादव को भारी मतों से जीताने की अपील की.