गया: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 35 साल के हो गए हैं. देर रात तेजस्वी यादव ने गया में अपने समर्थको के साथ केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो भी सामने आया जिसमें तेजस्वी के सामने कई केक रखे दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके समर्थक उन्हें फूल भेट कर रहे हैं. बता दें कि नवंबर 1989 को तेजस्वी यादव का जन्म हुआ था.
गया में केक काटकर किया सेलिब्रेट: आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के अलावा कई आरजेडी के नेताओं ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. तेजस्वी यादव अभी बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए गया में हैं. जिसके कारण उनके समर्थकों ने गया में ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया.
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लगे पोस्टर: तेजस्वी यादव के बर्थडे पर राजधानी पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें उन्हें 2025 में बिहार की सत्ता का सत्ताधीश बताया गया है. उनके समर्थकों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने जितना काम 17 महीने में किया उतना काम एनडीए के 17 साल के शासनकाल में नहीं किया गया था.