बांका: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में बांका पहुंचे. कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. विशेष राज्य का दर्जे, बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाये जाने और पूरे देश में जाति आधारित गणना कराये जाने को लेकर नीतीश कुमार को घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इतने ताकतवर है कि सरकार गिरा सकते हैं तो फिर क्यों नहीं इन मांगों के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाते हैं.
"चुनाव से पहले विशेष राज्य के दर्जे की बात करते हैं, फिर ठेंगा दिखा देते हैं. कहते हैं कि नीति आयोग में ऐसा प्रावधान नहीं है. कौन करेगा प्रावधान? हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराकर आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत की थी. मुख्यमंत्री इनता पावर रखते हैं कि सरकार गिरा सकते हैं, कंट्रोल में कर सकते हैं तो अब पूरे देश में जातीय आधारित गणना की बात क्यों नहीं करते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घेराः तेजस्वी यादव ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा दिन होगा, जिस दिन राज्य के हर जिले में लूट और हत्या सहित अन्य तरह की अपराधी घटनाएं ना हो. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है. 17 महीने में महागठबंधन की सरकार में जितना कम हुआ है, वह काम एनडीए की सरकार में अब तक नहीं हो सका है. अफसरशाही के हावी रहने के भी आरोप लगाये. कहा कि जनप्रतिनिधि की भी सुनवाई नहीं हो पा रही है.