वैशाली:हाजीपुर लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार शिवचंद्र राम के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवजहां बीजेपी पर गर्म दिखे, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर थोड़े नरम नजर आए. हालांकि उन्होंने अपने भाषण के दौरान सीएम पर खूब तंज भी कसा. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता को धोखा दिया है, इस चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी. वहीं सीएम को लेकर कहा कि बीजेपी ने चाचा को हाईजैक कर लिया है लेकिन मैं तो इतना ही कहूंगा कि वह जहां रहें, खुश रहें.
वैशाली में तेजस्वी की रैली:दरअसल हाजीपुर लोकसभा सीट से नॉमिनेशन के बाद हाजीपुर के सुभाइ स्थित स्कूल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी चीफ मुकेश सहनी भी शामिल हुए. अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां से वैशाली से हाजीपुर से दोनों सीटों से लालटेन को जलाने का कम कीजिए. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया. जितने वादे किए, किसी को पूरा नहीं किया गया.
चाचा पर भतीजे का तंज:तेजस्वी ने कहा कि अभी मुकेश सहनी अपने संबोधन में कह रहे थे कि भाजपा के लोगों ने उनके विधायकों को खरीद लिया. मैं तो यही कहूंगा कि भाजपा वाले ने तो हमारे चाचा को ही हाईजैक कर लिया लेकिन उनका सम्मान था और आगे भी रहेगा. वह बुजुर्ग हैं. जहां रहें, खुश रहें. तेजस्वी ने आगे कहा कि असल मुद्दा बिहार में बेरोजगारी है. बिहार में 50000 करोड़ निवेश करवा रहे थे लेकिन चाचा बीच में पलट गए. जिस वजह से विकास कार्य ठप पड़ गए हैं. बीजेपी का एक ही काम है लालू जी को और हम लोगों को गाली देना.
"हमारा नीतीश जी के प्रति पूरा सम्मान था और आगे भी रहेगा. बुजुर्ग हैं, जहां रहें खुश रहें लेकिन आप सब लोग जानते हैं कि चुनाव बाद भाजपा वाले उनके साथ क्या करेंगे?"- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार