पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादवने कहा कि बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हो रही है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे हैं. पूरे देश में जातीय गणना नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विकास के लिए यह डिमांड रखना चाहिए.
उपचुनाव में महागठबंधन की जीत: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में हुए चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एक चरण का मतदान हो गया है. अब यह संदेह नहीं रहा है कि वहां कोई और आ रहा है.झारखंड में पहले चरण के चुनाव साफ स्पष्ट हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है.जनता ने साफ संकेत दे दिया है.