बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं', PM मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी ने कसा तंज - TEJASHWI YADAV

TEJASHWI YADAV: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दरभंगा दौरे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि पीएम दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पीएम के दौरे पर तेजस्वी का निशाना
पीएम के दौरे पर तेजस्वी का निशाना (ई टीवी भारत)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 2:59 PM IST

पीएम के दौरे पर तेजस्वी का निशाना (ई टीवी भारत)

दरभंगाःआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दरभंगा में होनेवाली पीएम की चुनावी सभा को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि लगता है कि पीएम दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं. तेजस्वी ने पीएम पर 10 सालों तक लोगों को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि दरभंगा में भी पीएम कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे.

'10 साल तक ठगने का काम किया है': तेजस्वी यादव ने कहा कि,''पीएम के हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है, तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है ? सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है ? लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं. इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है, झूठ बोला है."

'हवाई चप्पल वाले कैसे खरीदें हवाई टिकट?': दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर तेजस्वी ने कहा कि एयरपोर्ट का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है. हवाई जहाज आ रही है, लेकिन दरभंगा में देश का सबसे महंगा टिकट मिलता है. प्रधानमंत्री बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे, लेकिन हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं.

'कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे': तेजस्वी यादव ने कहा कि "प्रधानमंत्रीजी का महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं है. दरभंगा में भी प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करेंगे.मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां भी आकर प्रधानमंत्री मंदिर-मस्जिद हिंदू-मुस्लिम के बारे में ही बात करेंगे."

पीएम के दौरे से पहले तेजस्वी ने किया कैंपःबता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे से 48 घंटे पहले से ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर रहे हैं और अगले 4 दिनों तक दरभंगा के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे.

13 मई को है दरभंगा में वोटिंगःदरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर चुनावी मैदान में हैं तो आरजेडी ने यहां से पूर्व मंत्री ललित यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः'कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद..' लालू प्रसाद ने बताए पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द - LALU PRASAD

ये भी पढ़ेंः'कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा लागू आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं प्रधानमंत्री', तेजस्वी यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला - TEJASHWI YADAV Vs PM MODI

ये भी पढ़ेंः'बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप और पुतिन को भी बुला लेना चाहिए', BJP पर तेजस्वी यादव का तंज - TEJASHWI YADAV ATTACKS NDA

ABOUT THE AUTHOR

...view details