बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अंधभक्त पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकाले, क्योंकि राम भेदभाव नहीं करते'- तेजप्रताप यादव - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Tej Pratap Yadav On Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कहा कि राम सबके हैं. उन्होंने कहा कि राम को लाना है तो पहले अपने बुरे विचारों को बाहर निकालें.

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:03 AM IST

पटना:आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठासमारोह होना है. उसको लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. इस बीच आरजेडी नेता और मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, 'अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते.

'राम तो सबके मन में हैं':तेजप्रताप यादव ने लोगों से अपने अंदर के रावण को निकालने की अपील करते हुए लिखा, 'राम तो सबके मन में है. अंधभक्त राम को लाने से पहले अपने अंदर के रावण को बाहर निकालें, क्योंकि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते. सबसे पहले महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद होना चाहिए और गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करें, इस पर विचार होना चाहिए. राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए और देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेके चलिए. जय श्री राम.'

लालू नहीं जाएंगे अयोध्या:आरजेडी की ओर से कोई भी नेता राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह अयोध्या नहीं जाएंगे. कांग्रेस, लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके और आम आदमी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाई है.

Last Updated : Jan 22, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details