उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में सैलानी ले सकेंगे क्रूज बोट का मजा, रात में ठहरने के साथ ही मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं - CRUISE BOAT TEHRI DAM

टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन जल्द होगा शुरू, क्रूज में सैलानियों के ठहरने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध

Tehri Lake Cruise Boat
टिहरी झील में क्रूज बोट (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 1:33 PM IST

टिहरी: एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन होने जा रहा है. ऐसे में अब टिहरी झील में फ्लोटिंग हट्स के बाद चलते-फिरते क्रूज बोट में भी सैलानी रात बिता सकेंगे. साथ ही क्रूज बोट में खाने-पीने के साथ नीले गहरे पानी की दीदार का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा सैलानी टिहरी के खूबसूरत नजारों को क्रूज बोट के जरिए करीब से निहार सकेंगे.

दरअसल, पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर टिहरी झील में 12 कमरों के क्रूज बोट का संचालन शुरू होने जा रहा है. जिसका अभी उद्घाटन होना बाकी है. क्रूज बोट का संचालन कोटी कॉलोनी से डोबरा चांठी पुल तक किया जाएगा. टिहरी झील में 3 सालों से क्रूज बोट का काम चल रहा था. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद क्रूज बोट तैयार हो गया है. जिसका संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है.

टिहरी झील में सैलानी ले सकेंगे क्रूज बोट का मजा (वीडियो- ETV Bharat)

क्रूज बोट में मिलेगी ये सुविधाएं: उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से पीपीपी मोड पर एक निजी कंपनी ने करीब 8 करोड़ की लागत से 12 कमरों का क्रूज बोट तैयार किया है. जिसमें पर्यटकों के रुकने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट, पेंट्री, शौचालय आदि सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. क्रूज बोट की छत को पर्वतीय क्षेत्र के घरों में लगाने जाने वाले पठाल (पत्थरों) की प्रतिकृति की तरह बनाया गया है. क्रूज बोट का संचालन शुरू होने के बाद टिहरी झील में पर्यटक गतिविधियों को और ज्यादा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

टिहरी झील में खड़ी क्रूज बोट (फोटो- ETV Bharat)

क्रूज बोट के लिए जल्द ही शुरू होगी बुकिंग:टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन कुछ ही दिनों में शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल, क्रूज बोट का संचालन ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है. इसे देखने के लिए अभी से कई पर्यटक भी आने लगे है. बताया जा रहा है कि 2-3 दिन के भीतर कंपनी पर्यटकों से विधिवत बुकिंग शुरू कर देगी. हालांकि, अभी इसका किराया आदि डिस्क्लोज नहीं किया गया है.

क्रूज बोट में ठहरने के लिए कमरे की सुविधा (फोटो- ETV Bharat)

टिहरी झील में साल 2014-15 में शुरू हुई थी बोटिंग सेवा: गौर हो कि साल 2014-15 में करीब 42 वर्ग किलोमीटर तक फैली टिहरी झील में बोटिंग सेवा शुरू हुई थी. वर्तमान में कोटी कॉलोनी बोटिंग प्वाइंट से पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्की, जॉबिंग, वाटर रोलर, वाटर स्कूटर, बनाना राइडिंग, समेत कई बोटिंग सेवा संचालित की जा रही है. जहां पर्यटक साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 1, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details