रुद्रपुर: उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में महिला हैंडबॉल फाइनल हिमाचल और हरियाणा के बीच खेला गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश की टीम ने हरियाणा को 46-39 से हराकर नेशनल गेम्स में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं हरियाणा टीम को सिलवर मेडल से संतोष करना पड़ा.
38वें नेशनल गेम्स के 15वें दिन रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में हैंडबॉल का पुरुष/महिला वर्ग का फाइनल मैच खेला गया. पहला मैच महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के बीच हुआ. पूरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. पहले आधे घंटे में हिमाचल टीम ने 21 गोल किए गए. जबकि हरियाणा की टीम 18 ही गोल कर पाई. 10 मिनट के ब्रेक के बाद फुल टाइम में दोनों टीम गोल के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई.
हालांकि, हिमाचल की टीम ने 25 गोल किए. जबकि हरियाणा की टीम 21 ही गोल कर पाई. इसी के साथ कुल टाइम में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 46-39 से हरियाणा को परास्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं हरियाणा की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
हैंडबॉल महिला टीम हिमाचल की कोच स्नेहलता ने बताया कि 37वें नेशनल गेम्स में भी हिमाचल की टीम विजेता रही है. 38वें नेशनल गेम्स में भी उनकी टीम ने जीत बरकार रखी. उन्होंने बताया कि दोनों ही टीमों में इंटरनेशलन खिलाड़ी थे. लेकिन टीम की रणनीति ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इसके लिए टीम ने काफी मेहनत की है.
टीम कप्तान मेनका ने बताया कि एक बार फिर टीम विजेता बनी है. इसके लिए पूरी टीम ने मेहनत की थी, जिसका परिणाम सामने है. उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में भारत की टीम की पोजिशन पांचवें नंबर पर रही है. इसी तरह के इंडोर ग्राउंड और सुविधाएं मिलती रही तो एशियन गेम्स में भी वह मेडल प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 38वें नेशनल गेम्स: हिमाचल की लड़कियों ने जीता हैंडबॉल का गोल्ड, हरियाणा को सिल्वर, पुरुषों का ब्रॉन्ज उत्तराखंड को