अल्मोड़ा: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल खूब फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन गिरफ्तार हो रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा के देघाट और भतरौजखान में 140 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है. साथ ही गांजा तस्करी में 3 आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा है. वहीं, एक फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पिकअप वाहन से 85 किलो गांजा बरामद: दरअसल, एसओजी और देघाट पुलिस की टीम ने पिकअप एवं बलेनो कार से 116 किलो गांजा पकड़ा है. जबकि, भतरौजखान पुलिस ने अल्टो कार से 24 किलो गांजा पकड़ा है. जहां पुलिस की टीम केदार-स्याल्दे रोड पर सटेड गांव के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या UK 01 CA 0427 में 6 कट्टों से 85.076 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसमें चालक सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पकड़ी गई इस साल की सबसे बड़ी नशे की खेप
— Almora Police Uttarakhand (@almorapolice) February 11, 2025
35 लाख कीमत का कुल 140 किलो गांजा किया बरामद
अल्मोड़ा कप्तान श्री @DevendraPincha के धमाकेदार एक्शन से नशा तस्करों में हड़कंप
SOG,देघाट टीम ने पिकप और बलेनो से 116 kg और भतरौजखान टीम ने Alto से 24 kg गांजा किया बरामद,03 तस्कर गिरफ्तार pic.twitter.com/byKMoquUsZ
कार से 31 किलो गांजा बरामद: वहीं, इसके अलावा बलेनो कार संख्या UK 20 1017 में 2 कट्टों में 31.282 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिस पर कार चालक खीम सिंह को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरोपी के खिलाफ देघाट थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दोनों वाहनों को भी सीज कर दिया गया.
भतरौजखान में कार से 24 किलो गांजा बरामद: उधर, भतरौजखान पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मोहान क्षेत्र में मरचूला रोड़ पर एक बिना नंबर प्लेट की अल्टो कार से 24.095 किलोग्राम गांजा पकड़ी. जिस पर कार चालक निक्कू को गिरफ्तार कर भतरौजखान थाने में संबंधित एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनका एक साथी कुलदीप और अन्य अज्ञात साथी दूसरी कार से रेकी कर रहे थे. जो पुलिस की गाड़ी को देख भाग गए, लेकिन निक्कू पकड़ा गया. आरोपी गांजे को रामनगर लेकर ऊंचे दामों बेचना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. देघाट और भतरौजखान क्षेत्र में 140 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक अभी फरार है. सभी पर गैंगस्टर समेत उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई के भी प्रयास किए जा रहे हैं. - देवेंद्र पींचा, एसएसपी, अल्मोड़ा
ये भी पढ़ें-