उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेल्फी लेते समय गंगनहर में डूबा किशोर, परिजनों में मचा कोहराम - Teenager Drowned in Gangnahar - TEENAGER DROWNED IN GANGNAHAR

Teenager Drowned in Gangnahar रुड़की में सेल्फी लेते समय में एक किशोर गंगनहर में डूब गया. हालांकि, उसे बचाने के लिए उसका दोस्त भी गंगनहर में कूद गया, लेकिन वो भी डूबने लगा. गनीमत रही कि मौके पर राहगीर गुजर रहे थे, जिन्होंने नहर में उतर कर उसे तो बचा लिया, लेकिन किशोर पानी में ओझल हो गया.

Teenager Drowned in Gangnahar During Taking Selfie in Roorkee
सेल्फी लेते समय गंगनहर में डूबा किशोर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 10:28 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में गंगनहर किनारे सेल्फी लेते समय किशोर का अचानक पैर फिसल गया. जिससे किशोर गंगनहर में बह गया. उसे बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद वो भी पानी के तेज बहाव में बहने लगा. ऐसे में पास से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे तो बचा लिया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया. उधर, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर किशोर की तलाश की, लेकिन किशोर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया.

गंगनहर में सर्च अभियान

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी उवैश पुत्र शोहराब (उम्र 16 वर्ष) अपने दोस्त समद और तौफीक के साथ सोलानी पार्क स्थित गंगनहर पटरी पर घूमने गया था. जहां उवैश गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा. तभी सेल्फी लेते समय उवैश का अचानक पैर फिसला और सीधे गंगनहर में जा गिरा. वहीं, उवैश को डूबता देख उसके दोस्त तौफीक ने उसे बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन वो भी गंगनहर के पानी के तेज बहाव में डूबने लगा. ऐसे में दोनों दोस्तों को डूबता देख तीसरे दोस्त समद ने शोर मचा दिया.

वहीं, शोर शराबा सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया. हालांकि, किसी तरह से लोगों ने समद को तो बचा लिया, लेकिन उवैश गंगनहर में डूबकर लापता हो गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही रुड़की सीओ नरेंद्र पंत और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहीं, सूचना मिलते ही उवैश के परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद उवैश के परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर उवैश की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.

"उवैश का अभी कुछ पता नहीं लग सका है. वर्तमान में उवैश का परिवार रुड़की की सलमान कॉलोनी में रह रहा है. फिलहाल, उवैश की तलाश के लिए जल पुलिस को लगाया गया है." - आरके सकलानी, कोतवाली प्रभारी, सिविल लाइन

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details