ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दो निशानेबाजों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए हुआ चयन - UTTARAKHAND SHOOTERS

पौड़ी गढ़वाल जिले के हिल शूटिंग अकादमी के दो निशानेबाजों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए चयन हुआ.

Uttarakhand Shooters
उत्तराखंड की निशानेबाज अन्वेशा रावत और मंजरी पंत का टीम इंडिया ट्रायल के लिए चयन हुआ (PHOTO- Coach Dhirendra Negi)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 9:37 PM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड की दो निशानेबाजों ने टीम इंडिया ट्रायल्स में जगह बनाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर स्थित हिल शूटिंग अकादमी की दो प्रतिभाशाली निशानेबाज अन्वेशा रावत और एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मंजरी पंत ने अपनी शानदार प्रतिभा और मेहनत के दम पर ये मुकान हासिल किया है. दोनों का चयन उनके 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ. अब फरवरी 2025 में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाले भारतीय टीम चयन के लिए ट्रायल होगा.

दरअसल, 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. इसमें राइफल इवेंट भोपाल और पिस्टल इवेंट दिल्ली में संपन्न हुआ. एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि बिड़ला परिसर की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अन्वेशा रावत ने भोपाल में 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में अपनी सटीक निशानेबाजी से टीम इंडिया के ट्रायल्स में प्रवेश पाया है. जबकि एसडीआरएफ में इंस्पेक्टर मंजरी पंत ने दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया.

हिल शूटिंग अकादमी के कोच धीरेंद्र नेगी ने इस बड़ी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि यह दोनों निशानेबाज पहली बार भारतीय टीम के ट्रायल्स के लिए चुने गए हैं. कोच ने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी जल्द ही अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल श्रीनगर बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. इस सफलता के लिए अन्वेशा रावत और इंस्पेक्टर मंजरी पंत को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. अब सबकी निगाहें इन निशानेबाजों के आगामी ट्रायल्स और उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः पेरिस ओलंपिक के लिए मनु भाकर ने देहरादून में बहाया पसीना, इस शूटिंग इंस्टीट्यूट से साधा 'निशाना'

श्रीनगरः उत्तराखंड की दो निशानेबाजों ने टीम इंडिया ट्रायल्स में जगह बनाकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर स्थित हिल शूटिंग अकादमी की दो प्रतिभाशाली निशानेबाज अन्वेशा रावत और एसडीआरएफ इंस्पेक्टर मंजरी पंत ने अपनी शानदार प्रतिभा और मेहनत के दम पर ये मुकान हासिल किया है. दोनों का चयन उनके 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ. अब फरवरी 2025 में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाले भारतीय टीम चयन के लिए ट्रायल होगा.

दरअसल, 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई थी. इसमें राइफल इवेंट भोपाल और पिस्टल इवेंट दिल्ली में संपन्न हुआ. एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि बिड़ला परिसर की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अन्वेशा रावत ने भोपाल में 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में अपनी सटीक निशानेबाजी से टीम इंडिया के ट्रायल्स में प्रवेश पाया है. जबकि एसडीआरएफ में इंस्पेक्टर मंजरी पंत ने दिल्ली में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया.

हिल शूटिंग अकादमी के कोच धीरेंद्र नेगी ने इस बड़ी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि यह दोनों निशानेबाज पहली बार भारतीय टीम के ट्रायल्स के लिए चुने गए हैं. कोच ने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी जल्द ही अपने प्रदर्शन से देश और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे.

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल श्रीनगर बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. इस सफलता के लिए अन्वेशा रावत और इंस्पेक्टर मंजरी पंत को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. अब सबकी निगाहें इन निशानेबाजों के आगामी ट्रायल्स और उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः पेरिस ओलंपिक के लिए मनु भाकर ने देहरादून में बहाया पसीना, इस शूटिंग इंस्टीट्यूट से साधा 'निशाना'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.