राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिनी ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, किशोर की मौत, तीन लोग गंभीर घायल - Teenager dies in accident - TEENAGER DIES IN ACCIDENT

धौलपुर के निकट एक सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. किशोर टेंपो में सवार था, जिसे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में टेंपो चालक भी शामिल है.

Teenager dies  in accident
मिनी ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, किशोर की मौत (photo etv bharat dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 7:21 PM IST

धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र में राजाखेड़ा बाईपास पर एक मिनी ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन घायल 14 साल के किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

थाना प्रभारी रामरेश मीणा ने बताया एक टेंपो पहाड़ी मरैना से सवारियां लेकर धौलपुर के लिए निकला था. टेंपो में 2 महिलाओं सहित चार लोग मौजूद थे. सदर थाना क्षेत्र में तगावली मोड़ पर राजाखेड़ा बाइपास के नजदीक टेंपो के पहुंचते ही सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. यहां से सोमेश (14) पुत्र मनोज निवासी लुहारी की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया. उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुईं महिला बबीता पत्नी दिनेश और शिवानी पत्नी गौरी शंकर निवासी पहाड़ी के साथ टेंपो चालक आकाश पुत्र प्रेम सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया हैं.

पढें: NH-52 पर ट्रक और कार में टक्कर, ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे दामाद की मौत

थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मिनी ट्रक और टेंपो की टक्कर में 14 साल के किशोर की मौत हुई है. उसकी डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर किशोर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल पर परिजन एवं रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details