धौलपुर: जिले में फिर एक बार पानी में डूबने का हादसा सामने आया है. शुक्रवार दोपहर को चचेरी बहन के साथ खदानों में नहाने गए 14 साल के किशोर की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मामला बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव का बताया जा रहा है. डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
परिजन राजवीर सिंह पुत्र मूली निवासी बिजौली ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को उसके छोटे भाई का 14 साल का बेटा देव पुत्र उत्तम सिंह चचेरी बहन के साथ खदानों में बने गड्ढों में नहाने गया था. चचेरी बहन ऊपर खड़ी रही और देवा पानी में उतरकर नहाने लगा. इसी दौरान देवा का पैर फिसल गया और वह खदान के गहरे गड्ढे के पानी में डूब गया. हादसे को देख चचेरी बहन वंदना घर गई और परिजनों को अवगत कराया.
पढ़ें:खेत में बने पौंड में डूब रहे भतीजे को बचाने कूदा ताऊ, दोनों की मौत - Two died due to drowning
परिजन खदानों पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर बालक को बाहर निकाल लिया. परिजन बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किशोर को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी घनश्याम ने बताया कि बिजौली गांव स्थित खदानों में बने एक गड्ढे में डूबने से बालक की मौत हुई है. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें:पार्वती नदी हादसा: दूसरे युवक का शव भी बरामद, एसडीआरएफ ने निकाला, वीडियो बनाने गए थे नदी में - youth drowned in parvati river
जिले में पानी में डूबने से मौत के हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बरसात के सीजन में एक दर्जन से अधिक युवा और बच्चे पानी से जुड़े हादसों का शिकार हो चुके हैं. शासन और प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है. इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. आए दिन एक के बाद एक घटनाएं देखने को मिल रही हैं.