भीलवाड़ा.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मनचलों को स्कूटी सवार लड़की को छेड़ना भारी पड़ गया. आरोप है कि तीन मनचले लड़की की स्कूटी के सामने बाइक लगाकर उसे परेशान करने लगे और फिर उसकी खामोशी को कमजोरी समझ फब्तियां कसने लगे. इतने में लड़की का गुस्सा फूट पड़ा और उसने तीनों मनचलों की धुनाई शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. वहीं, वाकया की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मनचलों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
तीनों मनचले गिरफ्तार :प्रतापनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र की पुराना बस स्टैंड के पास बुधवार को तीन मनचलों ने एक लड़की को छेड़ने की कोशिश की. इसके बाद लड़की ने तीनों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.