गोपालगंजः'पीएम नरेंद्र मोदी 10 साल से लोगों को मुर्ख बना रहे..इसका अनुवाद करें. बिहार में इस तरह का विवादित अनुवाद पढ़ाने पर शिक्षिका बुरी तरह से फंस गयी है. अब शिक्षा विभाग इस शिक्षिका पर कार्रवाई करने जा रही है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. दरअसल, यह मामला बिहार के गोपालगंज स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुर रुद्रपुर का है.
बच्चों ने दी अभिभावक को जानकारीः गोपालगंज में पीएम पर टिप्पणी का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की छात्र-छात्राएं स्कूल से वापस आने के बाद अपने अभिभावक को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को शिक्षिका सुल्ताना खातून प्रधानमंत्री को लेकर अमर्यादित अनुवाद पढ़ा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही अभिभावक आवेदन लेकर बीईओ के पास पहुंच गए और शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों ने बताया कि बीते दिनों से शिक्षिका बच्चों को राजनीतिक और विवादित शिक्षिका दे रही है.
बीईओ ने मांगा स्पष्टीकरणः इसकी लिखित शिकायत बीईओ लखींद्र दास से की. इसके बाद बीईओ ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की है. बीईओ ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में गोपालगंज डीएम प्रशांत कुमार ने भी कार्रवाई की बात कही है. कहा कि अगर यह मामला सत्य है तो इसकी जांच कर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.