बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने की वारदात - करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र

बिहार के नालंदा में अपराधियों ने एक स्कूल शिक्षक को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपनी टीचर पत्नी को स्कूल छोड़कर खुदके स्कूल जा रहे थे. गोली लगने से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2024, 11:02 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूल के शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र बदल बीघा गांव के पुल के पास का है. स्थानीय लोगों ने शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शिक्षक की गोली मारकर हत्या : मृत शिक्षक की पहचान पटना ज़िला के दनियावां थाना क्षेत्र तरौरा गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार (50 वर्ष) के तौर पर किया गया है. के परिजनों की मानें तो मृतक शिक्षक बाइक से शिक्षिका पत्नी निर्मला कुमारी जो मध्य विद्यालय नगरनौसा में पदस्थापित हैं, उन्हें स्कूल पहुंचाकर करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के दिरीपर मध्य विद्यालय जा रहे थे, तभी नगरनौसा थाना क्षेत्र के बदल बीघा गांव के पुल के पास बदमाशों ने गोली मार दिया.

इलाज के क्रम में मौत : इसी दौरान पटना NMCH में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. वहीं, घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि ''पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक शिक्षक के फर्द बयान पर पुलिस मामले की जांच करेगी.''

पुलिस कर रही जांच: बता दें कि बिहार में बदमाश बेकाबू हो चुके हैं. नालंदा में शिक्षक को बदमाशों ने गोली क्यों मारी इसकी जांच की जा रही है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी की भी तलाश कर रही है. जैसे ही हत्या के आरोपियों का कुछ सुराग लगेगा पुलिस आरोपियों को दबोचने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details