बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में फर्जी शिक्षक बहाली मामला: दो प्रधानाध्यापक और एक दलाल गिरफ्तार, शिक्षा विभाग में हड़कंप - TEACHER RECRUITMENT SCAM

समस्तीपुर में फर्जी शिक्षक बहाली के खेल का पर्दाफाश हुआ है. फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए थंब इंप्रेशन जांच की जा रही थी, लेकिन कथित रूप से कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से इस सुरक्षा घेरे को भी तोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि ये शिक्षक किसी और के नाम पर वर्षों से नौकरी कर रहे थे. जांच में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है. पढ़ें, विस्तार से.

teacher recuritment scam
गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 3:42 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में फर्जी शिक्षक बहाली मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी. दो स्कूल के हेड मास्टर और एक बिचौलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल जिले के कई स्कूलों में फर्जी शिक्षक बहाली मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में कमिटी बनी है. जांच के दौरान एडीएम कार्यालय में पूछताछ के बाद इन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सूत्रों के अनुसार जांच में कई बड़े शिक्षा अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं. विभाग में हडकंप मचा हुआ है.

क्या है मामला: जिले में टीआरई वन और टू में हुयी बहाली में फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद तत्कालीन डीएम योगेन्द्र सिंह ने एडीएम (आपदा) राजेश सिंह के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम का गठन किया था. जांच में यह बात सामने आयी कि कुछ लोग दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि शिक्षा विभाग के कुछ वरीय अधिकारियों की भी इसमें संलिप्तता थी.

पुलिस के हवाले कर दियाः मिली जानकारी के अनुसार विभूतिपुर प्रखंड में फर्जीवाड़े की अधिक शिकायत मिल रही थी. आधे दर्जन के करीब शिक्षकों के फर्जी तरीके से बहाल किये जाने की सूचना मिल रही थी. इन मामलों को लेकर कई विद्यालयों के हेडमास्टर व संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में संदेह के घेरे में आये विभूतिपुर प्रखंड के पुरुषोतमपुर प्राथमिक स्कूल व प्राथमिक विधालय नवटोलिया के एचएम को एडीएम कार्यालय में पूछताछ के बाद दोनों को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

"जिले में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. इसी कड़ी में पूछताछ के दौरान संबंधित स्कूल के एचएम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही इस बहाली में विचौलिया के रूप में एक सहयोगी को भी पकड़ा गया है. वर्तमान में कितने फर्जी तरीके से शिक्षक की बहाली हुयी है उसकी जांच चल रही है."- राजेश सिंह, एडीएम (आपदा), समस्तीपुर

इसे भी पढ़ेंःBihar Teacher Recruitment: आरक्षण का लाभ लेने के लिए UP के अभ्यर्थियों ने बनाए फर्जी प्रमाण पत्र, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details