गोपालगंज: जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुअरहां गांव निवासी एक शख्स ने डीएम दरबारमें पहुंच कर अपनी आप बीती सुनाई. इस दौरान डीएम से मिलर उन्होंने फरियाद किया कि हुजूर, मेरी शादी के लिए जब भी मेहमान दरवाजे पर आते हैं तो उन्हें मेरे भाई भगा दे रहे हैं. इससे मेरी शादी नहीं हो पा रही है.
भाई की शिकायत लेकर शिक्षक पहुंचा डीएम कार्यालय: पीड़ित ने गुरुवार को एक लिखित आवेदन जिलाधिकारी डॉ मकसूद आलम को दी. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. डीएम मकसूद आलम के जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी की पहचान जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सुअरहां गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की गई.
'शादी नहीं होने दे रहे भाई': डीएम को दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. वह चार भाइयों में सबसे छोटा है. दो भाई अपने पूरे परिवार के साथ झारखण्ड के जमशेदपुर में रहते हैं. घर पर रहनेवाले भाई जब कोई मेहमान शादी की बात करने के लिए आते हैं तो उन्हें अनाप शनाप बोलकर भगा देते हैं.
"लगातार दिन वर्षों से वह परेशान कर रहे हैं. तीन वर्ष से अलग भी कर दिए हैं, जिससे खुद से खाना बनाकर खाना पड़ता है. जब हिस्से की मांग की जाती है तो वे हिस्सा देने से इनकार कर देते हैं. हिस्सा मांगने पर मारपीट करने के साथ ही कई तरह के धमकी भी देते हैं. हिस्से के लिए जब कोर्ट में केस किया तो भाई लोग धीरे-धीरे जमीन बेचना भी शुरू कर दिए हैं. वहीं कोर्ट में किए गए केस को उठाने की धमकी भी देते हैं."- ओम प्रकाश सिंह, फरियादी
पढ़ें-Katihar News: कटिहार पुलिस अब बन रही हैं पीपुल्स फ्रेंडली, लोग कर सकते हैं SP से सीधी फरियाद