भोजपुर: बिहार के आरा में हथियार से लैस बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक अशोक राम को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी शिक्षक का इलाज चल रहा है. जख्मी शिक्षक बिलौटी पंचायत का मुखिया रह चुका है. फिलहाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर में सरकारी शिक्षक हैं.
क्या है घटनाः घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी मठिया के समीप शनिवार देर शाम की है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके में नाकाबंदी कर घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
स्कूल से लौट रहे थे शिक्षकः गोली से जख्मी शिक्षक अशोक राम की मानें तो वह स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच वो पान की दुकान पर पान खाने लगे. इतने में पंचायत के रहने वाले मुनमुन यादव नामक एक युवक ने गोली मार दी. खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को दाहिने जांघ में गोली लगी है. जिसे ऑपरेशन कर निकालने की कोशिश की जा रही है. पेशेंट की हालत की फिलहाल खतरे से बाहर है.