बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा में शिक्षक सह पूर्व मुखिया को मारी गोली, पुलिस ने हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - Teacher shot in Ara

आरा में एक बदमाश ने एक सरकारी शिक्षक अशोक राम को गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी शिक्षक बिलौटी पंचायत का मुखिया रह चुका है. फिलहाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर में सरकारी शिक्षक है. पढ़ें, विस्तार से.

मारी गोली
मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 10:08 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में हथियार से लैस बदमाशों ने एक सरकारी शिक्षक अशोक राम को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जख्मी शिक्षक का इलाज चल रहा है. जख्मी शिक्षक बिलौटी पंचायत का मुखिया रह चुका है. फिलहाल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर में सरकारी शिक्षक हैं.

क्या है घटनाः घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी मठिया के समीप शनिवार देर शाम की है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके में नाकाबंदी कर घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

स्कूल से लौट रहे थे शिक्षकः गोली से जख्मी शिक्षक अशोक राम की मानें तो वह स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच वो पान की दुकान पर पान खाने लगे. इतने में पंचायत के रहने वाले मुनमुन यादव नामक एक युवक ने गोली मार दी. खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ विकास सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को दाहिने जांघ में गोली लगी है. जिसे ऑपरेशन कर निकालने की कोशिश की जा रही है. पेशेंट की हालत की फिलहाल खतरे से बाहर है.

"बिलौटी के पास पूर्व के विवाद में एक व्यक्ति को हथियार बंद बदमाश द्वारा गोली मारकर जख्मी करने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश का पीछा कर उसे कुछ ही मिनटों में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है."- कुमार रजनीकांत, शाहपुर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः आरा में जमीन दिखाने जा रहे व्यक्ति को मारी गोली, हथियार लहराते फरार हुए अपराधी

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, बेटे के साथ BPSC की परीक्षा देने जा रहे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details