बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैडम ने हथौड़े से पीटा..' जमुई में बच्चों के आरोप पर भड़के परिजन, बोली आरोपी शिक्षिका- 'हल्का सा ठोके' - TEACHER BEATS STUDENTS IN JAMUI

जमुई की सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर चार छात्रों को हथौड़े से पीटने का आरोप लगा है. स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया है.

Teacher beats students in Jamui
जमुई में शिक्षिका पर हथौड़े से पीटने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 3:02 PM IST

जमुई:जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लिलमी की प्रभारी शिक्षिका नीतू कुमारी पर बच्चों को लकड़ी के हथौड़े से पीटने का आरोप लगा है. उन पर चार बच्चों को घंटी बजाने वाले हथौड़े से पीटने का आरोप लगाया गया है. एक साथ चार बच्चों की पिटाई के बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

जमुई में शिक्षिका पर हथौड़े से पीटने का आरोप:प्राथमिक विद्यालय लिलमी में पढ़ने वाले क्लास चार और पांच के चार बच्चों ने नीतू मैडम पर हथौड़े से पीटने का आरोप लगाया है. क्लास पांच में पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि हम कोई गलती नहीं किए थे.नीतू मैम ने हथौड़े से मारा है. आयुष ने कंधे पर हथौड़ी के चोट के निशान को भी दिखाया.

चार बच्चों ने दिखाए अपने जख्म: वहीं पीड़ित छात्र की चाची कांति देवी ने बताया कि बच्चे रोते हुए घर आया और बताया कि नीतू मैडम ने हथौड़ी से मारा है. उसके बाद हम स्कूल आकर मैडम से पूछे तो वह बोली कि हम नहीं मारे हैं. उन्होंने बताया कि हथौड़ी से मारने से बच्चे का हाथ फूल गया है.

"कई लोगों ने बताया कि बच्चा रोते हुए घर पहुंचा था. पूछने पर बताया कि हम कोई गलती नहीं किए, फिर भी नीतू मैडम के द्वारा हथौड़ी से मारा गया है."- कांति देवी, पीड़ित छात्र की चाची

अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा: हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे गलती करे तो डांटे, लेकिन ऐसी चीजों से नहीं मारना चाहिए,जिससे बच्चे की जान को खतरा हो जाय. कई ग्रामीणों ने प्रभारी शिक्षिका पर मध्याह्न भोजन सही से नहीं देने और बच्चों से काम करवाने का भी आरोप लगाया है. वहीं प्रभारी शिक्षका नीतू कुमारी ने बताया कि स्कूल से कई सामान चोरी हो गए थे, इसलिए हमने बच्चों को डांटा और कुछ नहीं किए हैं.

"हल्का सा ठोके थे ओर कुछ नहीं किए. हमने कुछ नहीं किया है. हम हल्का सा ठोके थे."-नीतू कुमारी, शिक्षिका

बीईओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा: बता दें कि नीतू कुमारी 2007 से इस स्कूल में कार्यरत हैं. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि किसी भी शिक्षक को बच्चों को पीटने का अधिकार नहीं है. अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच की जाएगी.

"शिक्षकों को बच्चों को पीटने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार अगर पिटाई की गई है तो जांच करेंगे."-तारकेश्वर मिश्र, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र तो शिक्षक ने की पिटाई..! बोले- कैसा गंवार है तुम्हारा मां-बाप - Teacher Beat Student In Buxar

शिक्षक है या कसाई? छात्र को लोहे की पाइप और बेंत से की पिटाई, दो दिनों तक कमरे में रखा बंद, ऐसे बची जान - Teacher Beats Up Student In Bagaha

ABOUT THE AUTHOR

...view details