बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तुम्हारी ड्रेस छोटी है' दलित छात्रा का आरोप- 'शिक्षकों ने पीटा, जलील किया.. भगाया' - Student beaten up in Rohtas

Rohtas Teacher Accused Of Beating: बिहार के रोहतास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. तीन शिक्षकों पर एक छात्रा को पीटने का आरोप लगा है. छात्रा का कहना है कि स्कूल ड्रेस छोटी है और गंदी है, कहकर टीचर्स ने जलील करके स्कूल से निकाल दिया.

Student beaten up in Rohtas
रोहतास में शिक्षक पर दलित छात्रा की पिटाई का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2024, 2:30 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में एक छात्राने स्कूल के ही तीन टीचर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं. छात्रा की मानें तो जब वह विद्यालय में गई थी तो टीचरों ने कहा कि उसका ड्रेस छोटा है और गंदा है. इस पर विद्यालय के तीन शिक्षकों ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं छात्रा का सिर भी दीवार से लड़ा दिया.

रोहतास में शिक्षक पर दलित छात्रा की पिटाई का आरोप: दरअसल जिले के करगहर थाना क्षेत्र का पूरा मामला है, जहां सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने विद्यालय के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने कहा कि स्कूल में सभी बच्चों के सामने उसे जलील किया गया और मारपीट कर शिक्षकों ने भगा दिया. साथ ही दलित छात्रा ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है.

"मेरे माता-पिता बाहर रहते हैं. गरीबी के कारण एक ही स्कूल ड्रेस पहन कर आती हूं. समय के साथ लंबाई बढ़ जाने के कारण कपड़े थोड़े छोटे हुए हैं, लेकिन इसके लिए विद्यालय में प्रधान शिक्षक, सहायक शिक्षक और एक शिक्षिका ने मेरे साथ मारपीट की."- पीड़ित छात्रा

"बच्ची को मारपीट कर स्कूल से भगा दिया. भटक भटककर तीन बजे शाम को बच्ची वापस आई. मैं अपने साथ घर लेकर आ गई. बच्ची फूट-फूटकर रोने लगी और बोली स्कूल नहीं जाऊंगी. स्कूल ड्रेस छोटा है, बोलकर मारा गया. बच्ची अकेल है तो क्या करेंगे. थाने में आवेदन दे दिया है."- छात्रा की नानी

ड्रेस छोटी होने पर मारपीट का आरोप: पीड़ित छात्रा के परिजन ने करगहर थाना को लिखित आवेदन दिया है. चोट लगने पर छात्रा को नजदीक के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकता इलाज कराया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में छानबीन की बात कर रही है. बता दें कि कस्तूरबा बालिका छात्रावास में रहकर छात्रा पढ़ाई करती है.

''छात्रा के परिजनों ने मामले को लेकर लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. हर पहलु को बारीकी से देखा जा रहा है.''- विजय कुमार, करगहर थाना प्रभारी

शिक्षक ने आरोपों से किया इनकार: वहीं शिक्षकों पर लगे आरोपों को लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक का कहना है कि बच्ची को साफ सफाई के संबंध में बोला गया था, लेकिन उन्होंने मारपीट से इनकार किया है. वहीं बच्ची का आरोप है कि विद्यालय में जब प्रार्थना का सत्र चल रहा था, उस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक, एक सहायक शिक्षक और एक शिक्षिका ने उसके कपड़े छोटे होने और पुराना हो जाने के कारण जलील किया. साथ ही उसके सिर को दीवार पर पटक दिया.

"सभी बच्चों को बच्चियों को साफ सफाई के लिए प्रतिदिन बोला जाता है. बच्चियों के नाखून आदि की नियमित जांच होती है. यह देखा जाता है की बच्चियां स्वच्छता का पालन कितना कर रही हैं, लेकिन मारपीट की घटना नहीं की गई है. किसी के इशारे पर यह मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है."- शिक्षक

ये भी पढ़ें

Vaishali News : जींस पहनकर स्कूल आने पर प्राचार्य ने छात्रा को खुले मैदान में पीटा, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details