झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरकाकाना जंक्शन पर टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, इस रूट पर दो बार गुजरेगी ट्रेन - TATA PATNA VANDE BHARAT EXPRESS - TATA PATNA VANDE BHARAT EXPRESS

Vande Bharat Train. रामगढ़ के बरकाकाना जंक्शन से आज टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना किया गया, जो सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को टाटा से पटना और प्रत्येक सोमवार को पटना से टाटा के लिए जाएगी.

tata-patna-vande-bharat-train-at-barkakana-junction
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 7:12 PM IST

रामगढ़: टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन आज बरकाकाना जंक्शन पहुंची. जहां हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, रेलवे अधिकारी व कर्मचारी समेत तमाम जनता ने ट्रेन का भव्य स्वागत किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे भारत ट्रेन की पूजा अर्चना भी की. वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से बरकाकाना जंक्शन पहुंचे और ट्रेन के साथ सेल्फी ली.

सेमी हाई स्पीड आधुनिक वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना रूट पर यह दूसरी ट्रेन है, जो सप्ताह में एक दिन रविवार को बरकाकाना होते हुए पटना जाएगी और फिर दूसरे दिन सोमवार को पटना से बरकाकाना होते हुए टाटा तक जाएगी. वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें कई खूबियां हैं. ट्रेन में सेफ्टी फीचर के साथ-साथ खाने-पीने की भी व्यवस्था है. जैसे ही टाटा-पटना ट्रेन बरकाकाना जंक्शन पहुंची, वैसे सबसे पहले नारियल फोड़कर पूरे विधि विधान से पूजा की गई. इसके बाद ट्रेन के ड्राइवर का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.

बरकाकाना स्टेशन से गुजरेंगे दो वंदे भारत एक्सप्रेस (ETV BHARAT)

दूसरी बार वंदे ट्रेन की पूजा करने का मिला मौका: डॉ सपना

बरकाकाना रेलवे जंक्शन पर दूसरी बार वंदे भारत ट्रेन की पूजा करते डॉ सपना कुमारी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पहली बार यह बिल्कुल नया अहसास हुआ कि जिस तरह की ट्रेन हम विदेशों में देखते थे, वैसी ट्रेन बरकाकाना में भी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दूसरी बार पूजा कर और भी खुशी हो रही है. इस तरह की और ट्रेन इस रूट पर चले और बार-बार उन्हें पूजा करने का सौभाग्य मिले. बरकाकाना के एईएन परमानंद प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस क्षेत्र को लौहनगरी और बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने वाली वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन मिली है. वंदे भारत का स्वागत करना और इस रूट पर ट्रेन मिलना, हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है.

ट्रेन के साथ सेल्फी लेते लोग (ETV BHARAT)

डीटीएम राजहंस सिंह ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन टाटा से मुरी के रास्ते बरकाकाना आएगी और फिर डाल्टनगंज गढ़वा रोड होते हुए सोन नगर के रास्ते पटना जाएगी. टाटा से पटना और पटना से टाटा के लिए इस रूट पर यह पहली ट्रेन है. जिसका फायदा इस पूरे क्षेत्र को ही नहीं बल्कि इस रूट पर चलने वाले सभी यात्रियों को भी होगा. इससे समय की भी बचत होगी और कनेक्टिविटी भी काफी अच्छी रहेगी.

यात्रियों को पहुंचेगा काफी फायदा: सांसद

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह ट्रेन एक आधुनिक ट्रेन है और इस रूट पर चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. भारतीय रेल को किसी भी रूट पर ट्रेन चलाने के लिए काफी कुछ देखना और स्टडी करना होता है. पिछले 10 सालों में भारतीय रेल ने काफी तरक्की की है. बरकाकाना रेलवे जंक्शन इस पूरे क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है और यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो पटना के लिए खुलेगी और टाटा तक जाएगी. सांसद ने बताया कि इस आधुनिक ट्रेन से लोग कनेक्ट भी होंगे और एक शहर से दूसरे शहर की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.

टाटा-पटना ट्रेन का रूट और समय

टाटा-पटना-टाटा वंदेभारत एक्सप्रेस मुरी-बरकाकाना-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड-सोननगर के रास्ते सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को टाटा से पटना और प्रत्येक सोमवार को पटना से टाटा के लिए जाएगी. यह ट्रेन टाटानगर से ट्रेन संख्या 21893 के रूप में आज यानी 22 सितंबर से और पटना से ट्रेन संख्या 21894 के रूप में कल यानी 23 सितंबर से चलेगी.

टाटानगर से ट्रेन संख्या 21893 टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:30 बजे खुलकर चांडिल सुबह 6.10 बजे, मूरी सुबह 7.13 बजे, बरकाकाना सुबह 8.30 बजे, डाल्टनगंज सुबह 10.42 बजे, गढ़वा रोड सुबह 11.50 बजे, सोननगर में दोपहर 1.10 बजे, गया दोपहर 2.30 बजे और पटना दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: सप्ताह में दो दिन पलामू से गुजरेगी, जानें कहां से कितने बजे खुलेगी

ये भी पढ़ें:वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने बताए अपने अनुभव, धनबाद के लिए की हवाई अड्डे की मांग

Last Updated : Sep 22, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details