जयपुर: मध्य प्रदेश में खेली जा रही एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजस्थान की तनिष्ठा ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस चैंपियनशिप में देश भर से आए ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और राजस्थान से भी खिलाड़ियों का दल इस चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचा है. यह नेशनल चैंपियनशिप 8 नवंबर से शुरू हुई है और विभिन्न वर्ग के मुकाबले इस चैंपियनशिप में खेले जा रहे हैं. इसका समापन 12 नवंबर को होगा. इस नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजस्थान की बेटी तनिष्ठा जोधा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को गोल्ड मेडल जीता. इस बात की जानकारी तनिष्ठा के परिजनों ने शनिवार को दी है.
अंडर 14 गर्ल्स में पार्टिसिपेट किया:एसजीएफआई की नेशनल प्रतियोगिता में लगभग 1473 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया है, जिसमें अंडर 14 गर्ल्स और 38 किलोग्राम भार वर्ग में तनिष्ठा ने पहला मैच धृति नीला इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल ऑर्गेनाइजेशन से 2-0, दूसरा मैच दास नेहा मणिपुर से 2-0, तीसरा मैच रिंधे शारवरी महाराष्ट्र से 2-0, चौथा मैच कोरंगा लता उत्तराखंड 3-1 और फाइनल मैच नायल समृद्धि दिल्ली 2-0 से जीतकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की.