राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व DGP जांगिड़ की पहल, भाभी के बारहवें पर मृत्युभोज की जगह शिक्षा पर भेंट किए 9 लाख! - INITIATIVE IN MRITYUBHOJ

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी ने अपनी भाभी के मृत्युभोज न करने का फैसला लिया. इसकी जगह उन्होंने 9 लाख रुपए शिक्षा के लिए भेंट दिए.

मृत्युभोज की जगह शिक्षा पर भेंट किए 9 लाख!
मृत्युभोज की जगह शिक्षा पर भेंट किए 9 लाख! (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 10:36 AM IST

Updated : Feb 25, 2025, 10:52 AM IST

बाड़मेर :तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ ने अपने घर से ही अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने अपनी भाभी के मृत्युभोज की जगह शिक्षा को प्राथमिकता दी. उन्होंने अपनी भाभी के बारहवें पर 9 लाख रुपए का दान शिक्षा और सकारात्मक कार्यों में लिए किया है. उनका यह कदम न केवल समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करता है, बल्कि यह एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है.

जिले के बांदरा, कवास गांव में सोमवार को तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ की भाभी स्वर्गीय लीला जांगिड़ की गंगा आरती और बाहरवें की रस्मों को सादगी के साथ पूरा किया गया. इस दौरान स्वर्गीय लीला जांगिड़ के देवर पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ ने मृत्युभोज की प्रथा को अपने घर से समाप्त करने की पहल करते हुए भाभी के बाहरवें पर मृत्युभोज का आयोजन नहीं किया. इसकी जगह उन्होंने समाज के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं को 9 लाख रुपए भेंट कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया है. जांगिड़ ने 5 लाख रुपए श्री विश्वकर्मा मंदिर, छात्रावास कवास, 1 लाख रुपए ऋषि अंगिरा फाउंडेशन बाड़मेर, 1 लाख रुपए श्री विश्वकर्मा छात्रावास, जांगिड़ पंचायत बाड़मेर, 1 लाख रुपए राजकीय स्कूल कवास, 1 लाख रुपए राजकीय स्कूल बांदरा के साथ ही अलग-अलग संस्थाओं को 9 लाख रुपए का सहयोग देकर समाज में शैक्षणिक विकास को मजबूती प्रदान की.

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढे़ं.प्रेम विवाह से आहत पिता ने जिंदा बेटी का रखा मृत्यु भोज, छपवाई शोक पत्रिका

पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़ ने बताया कि बीते दिनों समाज की बैठक में यह सर्व सहमति से निर्णय लिया गया था कि बरसों से समाज मे मृत्युभोज को लेकर विरोध और सवाल खड़े होते रहे थे. ऐसे में समाज के सभी बंधुओं ने यह निर्णय लिया था कि अब मृत्युभोज पर खर्च नहीं होगा. ऐसे में जब उनकी भाभी का निधन हुआ तो उन्होंने इस पहल को खुद के घर से शुरू करने का फैसला लिया. उन्होंने अपने पूरे परिवार की सहमति के साथ 9 लाख रुपए समाज की विभिन्न संस्थाओं शिक्षा और सामाजिक बदलाव के लिए भेंट दिए.

स्कूली बच्चों के साथ सांगाराम जांगिड़ (ETV Bharat Barmer)
Last Updated : Feb 25, 2025, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details