पटना:आखिर वो घड़ी आ ही गयी, जिसका भारतीय क्रिकेट फैंस को इंतजार था. जी हां, हम बात कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कपके फाइनल में जो भारतीय समयानुसार आज रात 8 बजे से वेस्टइंडीज के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होनेवाले मैच को लेकर पटना के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पूरे टूर्नामेंट में जो शानदार फॉर्म टीम इंडिया ने दिखाया है वो शानदार है और साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम को रोक पाना बेहद ही मुश्किल होगा.
टूर्नामेंट में अजेय रही हैं दोनों टीमेंः फाइनल मुकाबले के लिए तैयार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. खास कर टीम इंडिया ने हर मैच में अपने विरोधियों के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए उनकी चुनौती ध्वस्त की है. लीग स्टेज में चाहे पाकिस्तान हो या फिर सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया या फिर सेमी फाइनल में इंग्लैंड, सब भारतीय टीम के आगे बेबस नजर आए.
क्या कहते हैं आंकड़ेःभारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक खेले गये टी-20 मुकाबलों पर भी नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी-20 मैच खेले गये हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 11 बार जीतने में सफल रही है. वहीं बात टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 6 बार आमने -सामने हुई हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 4 तो साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 मैच में जीत हासिल की है.
2007 वाली सफलता हासिल करने का मौकाः भारतीय टीम के पास 2007 वाली सफलता फिर से हासिल करने का मौका है. 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब भारत ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी. इस बार वही सफलता दोहराने का मौका रोहित शर्मा के पास है.
"टीम इंडिया ने पिछले कई वर्ल्ड कप में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन खिताब जीत नहीं पाई है. 2022 के टी-20 के सेमीफाइनल में भारत की हार हुई थी तो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गयी लेकिन इस बार टीम इंडिया निश्चित रूप से खिताब जीतेगी."मुन्ना कुमार, क्रिकेट फैन