अखिलेश यादव के बयान पर स्वतंत्र देव ने किया पलटवार. औरैया: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में गुरुवार को औरैया पहुंचे जल शक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव के हाल ही में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने लोगों को लूटा है.
औरैया में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में पहुंचे जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बूथ अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस दौरान इन्होंने इटावा लोकसभा सीट से प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया के समर्थन में कार्यक्रम में मौजूद लोगो से अपील की. वहीं स्वतंत्र देव सिंह ने बूथ अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह 2014 में पहली बार जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, उसी तरह अब फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है.
भाजपा नेता ने अखिलेश के "गुनहगारों के पाप धोते-धोते भाजपा हुई मैली हो गयी" के बयान पर पलटवार किया. कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश को लूटा, देश में भ्रष्टाचार किया, अपराध फैलाया अब मोदी-योगी के शासन में देश में भ्रष्टाचार, लूट डकैती के साथ-साथ कानून का राज कायम हुआ है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रचार भी खत्म हो चुका है. अब 19 अप्रैल को वोट पड़ने हैं. प्रथम चरण के चुनाव में यूपी की 8 सीटें हैं. इसके बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को अमरोहा में होंगे.
यह भी पढ़ें : अमरोहा में कल मोदी की रैली, पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की चौथी जनसभा - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव प्रथम चरण : पोलिंग पार्टियां रवाना, 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल - Election Commission