नवादा: बिहार के नवादा में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. एक तीन माहीने की गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ससुराल वाले हुए फरार: बता दें कि यह पूरा मामला नवादा जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के घोसतावां गांव का है, जहां तीन माह की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत के बाद ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. मृतका की पहचान घोसतावां गांव निवासी कमलेश यादव की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.