राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत पर काम कर रहे किसान की संदिग्ध मौत, पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम - suspicious death of farmer - SUSPICIOUS DEATH OF FARMER

बूंदी के नैनवा थाना क्षेत्र नाथड़ा गांव में खेत पर काम कर रहे किसान की अचानक तबीयत खराब हो गई. इससे अचानक उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

suspicious death of farmer in Bundi
खेत पर काम कर रहे किसान की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 7:40 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवा थाना क्षेत्र के नाथड़ा गांव में खेत पर काम करते समय शनिवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से एक किसान की संदिग्ध मौत हो गई. किसान को चक्कर आने लगे थे और जमीन पर गिर पड़ा था. पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. नैनवा थानाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नाथड़ा गांव निवासी 42 वर्षीय किसान रामलाल पुत्र हजारी लाल गुर्जर की खेत पर काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि मृतक किसान के भाई सत्यनारायण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई शनिवार सुबह 8 बजे के करीब खेत पर गेहूं की फसल को भरने गया हुआ था. जहां पर अचानक चक्कर आने लगे और जमीन पर गिर पड़ा. जिसे हम अचेत अवस्था में नैनवा उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किसान की मौत को संदिग्ध मानते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पढ़ें:विवाहित महिला की संदेहास्पद मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - Case Of Dowry Death In Jhalawar

ABOUT THE AUTHOR

...view details