धौलपुर. निहालगंज थाना क्षेत्र में कैंथरी रिसोर्ट के पास 2 दिन पहले किराए के मकान में रहने आई महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से हड़कंप मच गया. मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. महिला के साथ रहने आया व्यक्ति फरार बताया जा रहा है.
घटना को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि कैंथरी रिसोर्ट के पीछे एक कॉलोनी में महिला का कमरे में शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में महिला मृत हालत में मिली. मौके पर मौजूद मकान मालिक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 2 दिन पहले महिला एक व्यक्ति के साथ किराए पर रहने के लिए उनके मकान में आई थी. जो अपने आप को पति-पत्नी बता रहे थे. महिला ने अपना नाम राजवती (45) और उसके साथ आए व्यक्ति को अपना पति बताया. सुबह जब मकान मालिक ऊपर छत पर पहुंचे तो उन्हें कमरे में महिला मृत हालत में मिली और महिला के साथ आया व्यक्ति गायब मिला.