झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सस्पेंस बरकरार, जानिए क्यों हो रही है देरी - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Suspense on seat sharing in NDA. मिशन झारखंड को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. लेकिन अब तक न तो महागठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हुआ और न ही एनडीए का.हालांकि विभिन्न पार्टियों के नेता अपने-अपने दावे जरूर पेश कर रहे हैं. जानिए सीट शेयरिंग पर क्या कहते हैं एनडीए घटक दलों के नेता.

Suspense On Seat Sharing In NDA
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और जदयू प्रदेश महासचिव संतोष सोनी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 7:28 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों के तालमेल पर सस्पेंस बरकरार है. हालत यह है कि बीजेपी की ओर एनडीए के अन्य सहयोगी दल टकटकी लगाए बैठे हैं.जानकारी के मुताबिक सभी घटक दलों को जुलाई में अपने-अपने स्तर से सांगठनिक तैयारी करने का सुझाव दिया गया है तत्पश्चात 17 अगस्त को सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है.

बयान देते बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और जदयू प्रदेश महासचिव संतोष सोनी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बैठक में लिया जाएगा अंतिम निर्णयः बीजेपी

इस संबंध में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय कहते हैं कि जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बैठक होगी.उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदर समन्वय पहले भी अच्छा रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा.किसी भी तरह की कोई खटास नहीं है.सहयोगी दलों द्वारा मांग रखना उचित है.जब सभी शीर्ष नेता बैठेंगे तो सब कुछ तय हो जाएगा.

एनडीए के सहयोगी दल करने लगे सीटों पर दावे

इन सबके बीच एनडीए के अन्य घटक दलों के द्वारा सीटों को लेकर दावे शुरू हो गए हैं.आजसू 2014 की तरह इस बार भी कम से कम 18 सीटों पर दावा कर रहा है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में आजसू को 12 सीटें ही मिली थी.इस बार पार्टी के द्वारा 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है.

आजसू की ओर से 25 सीटों पर किया जा रहा दावा

हालांकि आजसू के केन्द्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह का मानना है कि अभी सांगठनिक कार्यक्रम चल रहा है. पार्टी अपनी मजबूती का आकलन कर रही है. इसके बाद एनडीए की बैठक में आजसू प्रमुख सुदेश महतो सीटों की संख्या की मांग रखने का काम करेंगे.

गौरतलब है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ी थी.आजसू ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें दो सीटों पर सफलता मिली थी.

जदयू की ओर से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने जताई गई है इच्छा

इधर, एनडीए में शामिल जदयू ने भी 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने पिछले दिनों बीजेपी चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात कर पार्टी की इच्छा से अवगत कराया था.

इस संबंध में जदयू प्रदेश महासचिव संतोष सोनी कहते हैं कि सीटों का तालमेल शीर्ष स्तर पर होगा, लेकिन 12 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी तैयार है.गौरतलब है कि 2019 के चुनाव में जदयू 42 सीट पर अकेले चुनाव लड़ी थी. जिसमें एक भी सीट पर जदयू को सफलता नहीं मिली थी.

लोजपा की ओर से भी की जा रही है सीटों की मांग

इधर, एनडीए के एक और घटक दल लोजपा भी चुनाव लड़ने के लिए सीट की मांग कर रहा है.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी कहते हैं कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रांची में होनेवाली है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उसमें पार्टी द्वारा कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है यह तय किया जाएगा.

बहरहाल, विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दल के अंदर तैयारी जोरों पर है.लेकिन कौन कितनी सीट पर लड़ेगा अभी इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच इन विधानसभा सीटों पर फंस सकता है पेंच! जानिए क्या है इसकी वजह? - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड की राजनीति में चेहरे का खेल, इंडिया गठबंधन के पास हैं हेमंत, एनडीए नहीं खोल रहा पत्ता, आखिर क्या है वजह - Jharkhand Assembly Elections 2024

जमशेदपुर की दोनों सीटों पर भाजपा उतारेगी अपने उम्मीदवार, अमर बाउरी ने कहा- झूठ बोलकर सत्ता पाना इनकी पुरानी आदत - Jharkhand Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details