पलामू: बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर हमला हुआ है. बालू तस्करों ने खनन विभाग और पुलिस की टीम पर ईंट एवं पत्थर से हमला किया. हमले के दौरान बालू माफिया दो ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है. पूरी घटना पलामू के पाटन थाना क्षेत्र की है.
खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में जिनजोई नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी सूचना के आलोक में खनन विभाग के निरीक्षक शुभम कुमार का नेतृत्व में एक टीम कार्रवाई के लिए गई थी. कार्रवाई के दौरान मौके से तीन ट्रैक्टर को अवैध रूप से बालू उठाव करते हुए पकड़ा गया था. कार्रवाई के दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर ईंट एवं पत्थर से हमला शुरू कर दिया था. हमले के दौरान बालू माफिया दो ट्रैक्टर को लेकर भाग गए. मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पूरे मामले में खनन विभाग के तरफ से पाटन थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है. खान निरीक्षक शुभम कुमार का कहना था कि अचानक ईंट एवं पत्थर से हमला शुरू हुआ था. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी के नीचे में किसी तरह घुसकर जान को बचाई. पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:
पाकुड़ में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा, पुलिस ने किया 7 ट्रक जब्त
धनबाद में खनन टास्क फोर्स के अधिकारियों पर हमला, गाड़ी छुड़ा ले गये बालू माफिया