ETV Bharat / state

प्रभु ईसा मसीह के आगमन की तैयारीः कैरोल गीतों से गूंज रहा शहर, क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगे स्टार्स से पटा बाजार - CHRISTMAS 2024

रांची में क्रिसमस की तैयारी को लेकर लोगों में उत्साह है. शहर के बाजार में क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगे स्टार्स खूब बिक्री हो रही है.

People excited about preparation for Christmas in Ranchi
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 9:02 PM IST

रांचीः क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है. कैरोल गीतों से गूंज रहा राजधानी का गली-मोहल्ला यह बता रहा है कि प्रभु ईसा मसीह का आगमन जल्द ही होने वाला है. प्रभु के आगमन की तैयारी घर से लेकर गिरजाघर तक में देखने को मिल रही है.

राजधानी में स्थित दो प्रमुख गिरजाघरों में इस बार कई दिनों पहले से ही क्रिसमस की तैयारी शुरू है. रंग-रोगन के अलावा गिरजाघरों को खास तौर पर सजाया गया है. यहां 24 दिसंबर को देर रात तक होनेवाले विशेष प्रार्थना के लिए खास तैयारी की गई है. लाइटिंग के अलावा यहां आनेवाले मसीहियों के बैठने के लिए खास प्रबंध किए जा रहे हैं.

रांची में क्रिसमस की तैयारी (ETV Bharat)

संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस की रात्रि जागरण मिस्सा 24 दिसंबर की रात के 10.30 बजे शुरू होगी. इसी तरह जीईएल चर्च में शाम से ही प्रार्थना शुरू होगी, जो प्रभु के आगमन रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा. जीईएल चर्च के मॉडरेटर सह बिशप मारशेल केरकेट्टा कहते हैं कि क्रिसमस सेलेब्रेशन शुरू हो चुका है. सभी जगहों को सजाया जा रहा है और हर तरफ खुशी है. क्रिसमस प्रेम का संदेश देनेवाला पर्व है, जिसमें हम प्रभु का जन्मोत्सव पहले और बाद में भी मनाते हैं.

जीईएल चर्च महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना कहते हैं कि क्रिसमस शांति का पैगाम देनेवाला त्यौहार है, जिसकी तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. इस बार भी हम पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने के लिए तैयार हैं, जिसकी धमक अभी से आपको देखने को मिल रही होगी.

People excited about preparation for Christmas in Ranchi
शहर के जीईएल चर्च की सजावट (ETV Bharat)

क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगे स्टार्स से सजा बाजार

क्रिसमस को लेकर राजधानी रांची का बाजार सज चुका है. घर से लेकर सड़कों पर आपको क्रिसमस की खुशी साफ तौर पर देखने को मिलेगा. शहर के सभी चौक-चौराहों पर क्रिसमस के रंग-बिरंगे स्टार्स, क्रिसमस ट्री, चरनी, म्यूजिकल व लाइटिंग सांता, सांता कैप, सांता सेट, बॉल समेत डेकोरेटिव वस्तुएं आपको अपनी तरफ आकर्षित जरूर करेगा. क्रिसमस को लेकर घर के सजावट सामान की खरीदारी करने पहुंची दीपा कहती हैं कि यह खुशियों का त्यौहार है और पूरे परिवार के साथ हम मनाते हैं.

स्कूली छात्रा ज्योति बताती हैं कि क्रिसमस के मौके पर घर में केक और मिठाई जरूर खाया जाता है और लोग एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई देते हैं. इस बार भी घर में खास तैयारी की गई है. दुकानदार उज्जवल गुप्ता कहते हैं कि क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस ट्री और बच्चों के लिए सांता क्लाज बना कपड़ा की डिमांड अधिक है. क्रिसमस ट्री 150 रुपए से लेकर 8000 रुपया तक का उनके दुकान में है. ग्राहक अपने-अपने पसंद के अनुसार से घर को सजाने के लिए स्टार, क्रिसमस ट्री, चरनी समेत अन्य सामान ले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग, सर्वधर्म समभाव समन्वय समिति ने किया आयोजन - PROGRAMME ON CHRISTMAS

इसे भी पढ़ें- गोड्डा के गांधी मैदान में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया डांस का दम, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान जमकर झूमे - Jharkhand news

इसे भी पढे़ं- रांची पुलिस की विशेष पहल, अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों के बीच बांटे केक और टॉफी - etv news

रांचीः क्रिसमस को लेकर उत्साह चरम पर है. कैरोल गीतों से गूंज रहा राजधानी का गली-मोहल्ला यह बता रहा है कि प्रभु ईसा मसीह का आगमन जल्द ही होने वाला है. प्रभु के आगमन की तैयारी घर से लेकर गिरजाघर तक में देखने को मिल रही है.

राजधानी में स्थित दो प्रमुख गिरजाघरों में इस बार कई दिनों पहले से ही क्रिसमस की तैयारी शुरू है. रंग-रोगन के अलावा गिरजाघरों को खास तौर पर सजाया गया है. यहां 24 दिसंबर को देर रात तक होनेवाले विशेष प्रार्थना के लिए खास तैयारी की गई है. लाइटिंग के अलावा यहां आनेवाले मसीहियों के बैठने के लिए खास प्रबंध किए जा रहे हैं.

रांची में क्रिसमस की तैयारी (ETV Bharat)

संत मरिया महागिरजाघर में क्रिसमस की रात्रि जागरण मिस्सा 24 दिसंबर की रात के 10.30 बजे शुरू होगी. इसी तरह जीईएल चर्च में शाम से ही प्रार्थना शुरू होगी, जो प्रभु के आगमन रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगा. जीईएल चर्च के मॉडरेटर सह बिशप मारशेल केरकेट्टा कहते हैं कि क्रिसमस सेलेब्रेशन शुरू हो चुका है. सभी जगहों को सजाया जा रहा है और हर तरफ खुशी है. क्रिसमस प्रेम का संदेश देनेवाला पर्व है, जिसमें हम प्रभु का जन्मोत्सव पहले और बाद में भी मनाते हैं.

जीईएल चर्च महासचिव ईश्वरदत्त कंडुलना कहते हैं कि क्रिसमस शांति का पैगाम देनेवाला त्यौहार है, जिसकी तैयारी कई दिनों पहले से शुरू हो जाती है. इस बार भी हम पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने के लिए तैयार हैं, जिसकी धमक अभी से आपको देखने को मिल रही होगी.

People excited about preparation for Christmas in Ranchi
शहर के जीईएल चर्च की सजावट (ETV Bharat)

क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगे स्टार्स से सजा बाजार

क्रिसमस को लेकर राजधानी रांची का बाजार सज चुका है. घर से लेकर सड़कों पर आपको क्रिसमस की खुशी साफ तौर पर देखने को मिलेगा. शहर के सभी चौक-चौराहों पर क्रिसमस के रंग-बिरंगे स्टार्स, क्रिसमस ट्री, चरनी, म्यूजिकल व लाइटिंग सांता, सांता कैप, सांता सेट, बॉल समेत डेकोरेटिव वस्तुएं आपको अपनी तरफ आकर्षित जरूर करेगा. क्रिसमस को लेकर घर के सजावट सामान की खरीदारी करने पहुंची दीपा कहती हैं कि यह खुशियों का त्यौहार है और पूरे परिवार के साथ हम मनाते हैं.

स्कूली छात्रा ज्योति बताती हैं कि क्रिसमस के मौके पर घर में केक और मिठाई जरूर खाया जाता है और लोग एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई देते हैं. इस बार भी घर में खास तैयारी की गई है. दुकानदार उज्जवल गुप्ता कहते हैं कि क्रिसमस के अवसर पर क्रिसमस ट्री और बच्चों के लिए सांता क्लाज बना कपड़ा की डिमांड अधिक है. क्रिसमस ट्री 150 रुपए से लेकर 8000 रुपया तक का उनके दुकान में है. ग्राहक अपने-अपने पसंद के अनुसार से घर को सजाने के लिए स्टार, क्रिसमस ट्री, चरनी समेत अन्य सामान ले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग, सर्वधर्म समभाव समन्वय समिति ने किया आयोजन - PROGRAMME ON CHRISTMAS

इसे भी पढ़ें- गोड्डा के गांधी मैदान में अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों ने दिखाया डांस का दम, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान जमकर झूमे - Jharkhand news

इसे भी पढे़ं- रांची पुलिस की विशेष पहल, अनाथ बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस, बच्चों के बीच बांटे केक और टॉफी - etv news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.