रांचीः झारखंड की सबसे हॉट सीट बरहेट है. इसी सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. मगर खास बात ये है की राज्य की मुख्य विपक्षी दल भाजपा अबतक इस सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. इसको लेकर झामुमो लगातार बीजेपी पर तरह-तरह के तंज कस रही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बरहेट में भाजपा की स्थिति ऐसी है वहां उन्हे कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है जो राज्य के सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने मुकाबला कर सके. उन्होने तंज कसते हुए कहा की भाजपा जिस नेता का चयन करती है वो चुनाव लड़ने से इनकार कर देता है और मैदान छोड़कर भाग जाता है.
अब बरहेट के लिए ऑफर निकाल रही भाजपा- मनोज पांडेय
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि अब तो सुनने में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी बरहेट से उम्मीदवार बनने के लिए ऑफर निकाल रही है. जिसके तहत एक मोटी रकम और सरकार बनने पर बोर्ड निगम का प्रलोभन दिया जा रहा है. क्योंकि बरहेट से उन्हें कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.
बरहेट में वहां का भूमिपुत्र होगा भाजपा उम्मीदवार- प्रतुल शाहदेव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के इन आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा बरहेट में एक रणनीति के तहत उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहां चार-पांच योग्य भूमिपुत्र हैं लेकिन एक रणनीति के तहत नाम घोषित नहीं किया जा रहा है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन रामगढ़ के नेमरा के निवासी हैं और वो बरहेट से चुनाव लड़ते हैं. लेकिन भाजपा बरहेट के भुमिपूत्र को ही उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतारेगी.