ETV Bharat / state

झारखंड में होगा निवेश और औद्योगिक विकास, राज्य में ही मिलेगा मजदूरों को रोजगार: संजय प्रसाद यादव - MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

सूबे के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने राजद के कार्यक्रम में शामिल होने सरायकेला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बयान दिया.

RJD Program In Seraikela
सरायकेला में राजद के अभिनंदन समारोह में मौजूद मंत्री संजय प्रसाद यादव और सीमा पासवान. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 9:28 PM IST

सरायकेला: झारखंड के मजदूरों को अब राज्य में ही काम मिलेगा. उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है. यह बातें झारखंड सरकार के उद्योग, कौशल विकास एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आदित्यपुर में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह के मौके पर कही. झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की राजद नेत्री सीमा पासवान भी शामिल हुईं.

बयान देते मंत्री संजय प्रसाद यादव और राजद नेत्री सीमा पासवान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव और सीमा पासवान ने आदित्यपुर की सड़कों पर रोड शो करते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय प्रसाद यादव को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें बंद औद्योगिक इकाई टायो रोल्स को खुलावाने, आवास बोर्ड मकान के मालिकाना हक समेत कई सामाजिक और जनहित से जुड़ी मांगे रखी गई.

इंडिया गठबंधन पर मंत्री का बयान

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की मजबूती को लेकर कहा कि गठबंधन का निर्णय सभी दलों की सहमति से लिया जाता है. उन्होंने बताया कि गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा उस पार्टी को दिया जाता है, जो उस क्षेत्र में मजबूत हैं. झारखंड में कांग्रेस को सीटें दी गईं, जिससे स्पष्ट होता है कि सभी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जेल में रहते हुए भी गठबंधन को मजबूती दी और झारखंड में सरकार बनवाई. इस दौरान मंत्री ने गठबंधन की नीतियों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

औद्योगिक विकास और मजदूरों का हित

मंत्री ने झारखंड के औद्योगिक विकास और मजदूरों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बगैर बुनियादी सुविधाओं के के निवेश संभव नहीं है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पलायन रोकने और स्थानीय मजदूरों को रोजगार प्रदान करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े उद्योगों की स्थापना से मजदूरों को राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत की नीतियों की सराहना

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बड़ा दिल है और उनकी दूरदर्शी सोच झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. उनके नेतृत्व में जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

झारखंड में निवेश की योजना

मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि हम सही दिशा में काम करें, तो झारखंड निवेश का प्रमुख केंद्र बन सकता है. संजय प्रसाद यादव ने अपने 32 वर्षों के प्रशासनिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि वह झारखंड के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकारः सीमा

वहीं कार्यक्रम में राजद नेत्री सीमा पासवान ने कहा कि झारखंड की तरह बिहार में भी महागठबंधन की सरकार 2025 में बनने जा रही है. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राजद समर्थक समेत पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर राजद पर आधारित भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति कलाकार राजेश रसिक ने दी.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, देव प्रकाश देवता, वीरेंद्र यादव, अर्का जैन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. अमित श्रीवास्तव, नितेश राज, टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम मल्लिक, शारदा देवी, एसएन यादव, सिद्धनाथ यादव, कुमार बिपिन बिहारी, गाजू साव समेत अन्य पार्टी के नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी - LABOR MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री - SANJAY PRASAD YADAV

सरायकेला: झारखंड के मजदूरों को अब राज्य में ही काम मिलेगा. उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है. यह बातें झारखंड सरकार के उद्योग, कौशल विकास एवं श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने आदित्यपुर में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह के मौके पर कही. झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में आयोजित राजद के अभिनंदन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां राजद प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में बिहार की राजद नेत्री सीमा पासवान भी शामिल हुईं.

बयान देते मंत्री संजय प्रसाद यादव और राजद नेत्री सीमा पासवान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव और सीमा पासवान ने आदित्यपुर की सड़कों पर रोड शो करते हुए आम लोगों का अभिवादन किया. अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संजय प्रसाद यादव को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा. जिसमें बंद औद्योगिक इकाई टायो रोल्स को खुलावाने, आवास बोर्ड मकान के मालिकाना हक समेत कई सामाजिक और जनहित से जुड़ी मांगे रखी गई.

इंडिया गठबंधन पर मंत्री का बयान

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन की मजबूती को लेकर कहा कि गठबंधन का निर्णय सभी दलों की सहमति से लिया जाता है. उन्होंने बताया कि गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा उस पार्टी को दिया जाता है, जो उस क्षेत्र में मजबूत हैं. झारखंड में कांग्रेस को सीटें दी गईं, जिससे स्पष्ट होता है कि सभी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जेल में रहते हुए भी गठबंधन को मजबूती दी और झारखंड में सरकार बनवाई. इस दौरान मंत्री ने गठबंधन की नीतियों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

औद्योगिक विकास और मजदूरों का हित

मंत्री ने झारखंड के औद्योगिक विकास और मजदूरों की स्थिति सुधारने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बगैर बुनियादी सुविधाओं के के निवेश संभव नहीं है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पलायन रोकने और स्थानीय मजदूरों को रोजगार प्रदान करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में बड़े उद्योगों की स्थापना से मजदूरों को राज्य छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मुख्यमंत्री हेमंत की नीतियों की सराहना

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बड़ा दिल है और उनकी दूरदर्शी सोच झारखंड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. उनके नेतृत्व में जनहित के कार्यों में कोई समझौता नहीं किया जा रहा है.

झारखंड में निवेश की योजना

मंत्री ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि हम सही दिशा में काम करें, तो झारखंड निवेश का प्रमुख केंद्र बन सकता है. संजय प्रसाद यादव ने अपने 32 वर्षों के प्रशासनिक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि वह झारखंड के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकारः सीमा

वहीं कार्यक्रम में राजद नेत्री सीमा पासवान ने कहा कि झारखंड की तरह बिहार में भी महागठबंधन की सरकार 2025 में बनने जा रही है. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राजद समर्थक समेत पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर राजद पर आधारित भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति कलाकार राजेश रसिक ने दी.

कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद

कार्यक्रम में राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव, देव प्रकाश देवता, वीरेंद्र यादव, अर्का जैन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. अमित श्रीवास्तव, नितेश राज, टाटा स्टील खेल विभाग के हसन इमाम मल्लिक, शारदा देवी, एसएन यादव, सिद्धनाथ यादव, कुमार बिपिन बिहारी, गाजू साव समेत अन्य पार्टी के नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी - LABOR MINISTER SANJAY PRASAD YADAV

साहिबगंज में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की समीक्षा बैठक, कहा- प्रवासी मजदूर का सर्वे कर विभाग को करे रिपोर्ट - MINISTER REVIEW MEETING

तीसरी बार विधायक बनने का मिला इनाम, राजद से संजय यादव बने मंत्री - SANJAY PRASAD YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.