हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी SDM को जेल, मसाज के बहाने करवाता था 'डर्टी' काम - HARYANA SDM SEXUAL HARASSMENT CASE

यौन उत्पीड़न का आरोपी निलंबित एसडीएम कुलभूषण बंसल को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हालांकि पुलिस उसकी पिस्तौल बरामद नहीं कर पाई हैं.

HARYANA SDM SEXUAL HARASSMENT CASE
हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी SDM को जेल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2024, 10:18 PM IST

हिसार: यौन शोषण के मामले में निलंबित एसडीएम को पुलिस ने एक दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि रिमांड के दौरान भी पुलिस उससे पिस्तौल बरामद नहीं कर पाई. जबकि पीड़ित का आरोप था कि आरोपी एसडीएम उससे बंदूक की नोंक पर मसाज करवाता था.

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हांसी के पूर्व एसडीएम कुलभूषण को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी के आवास की निशान देही और गहनता से छानबीन भी की गई है. फिलहाल अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.

ये था मामला : दरअसल, फतेहाबाद के एचकेआरएन के तहत नियुक्त कर्मचारी ने अनूसूचित जाति आयोग, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक, आईजी हिसार व सीएम विंडो में शिकायत दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि हांसी में तैनात एसडीएम कुलभूषण बंसल काफी समय से उसका यौन शोषण करता आ रहा है. प्रमाण के तौर पर पीड़ित ने एक वीडियो क्लीप भी भेजी थी. सात नवंबर को मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने हिसार सिविल लाइन पुलिस थाने में केस दर्ज किया था.

हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी SDM को जेल (Etv Bharat)

मसाज करने का काम करता है युवक : बता दें कि पीड़ित युवक दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है और वो मसाज करने का काम करता है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 6 माह पहले से ये सिलसिला शुरु हुआ जब आरोपी एसडीएम ने उसे मसाज के लिए बुलाया और बंदूक दिखाकर उससे उसके प्राइवेट पार्ट पर मसाज करवाई.

पहले सस्पेंड किया गया था :पूरे मामले के खुलासे के बाद 7 नवंबर की देर रात को हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को सस्पेंड कर दिया गया था. साथ ही उनके खिलाफ हिसार के सिविल थाने में कई धाराओं में केस भी दर्ज किया गया था. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़ित के बयान भी दर्ज कराए थे और फिर आरोपी एसडीएम अफसर कुलभूषण बंसल के घर जाकर भी जांच की थी.

इसे भी पढ़ें :हिसार यौन शोषण केस में सरकार का बड़ा एक्शन, आरोपी SDM गिरफ्तार, मसाज के बहाने की थी गंदी हरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details