हिसार: यौन शोषण के मामले में निलंबित एसडीएम को पुलिस ने एक दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि रिमांड के दौरान भी पुलिस उससे पिस्तौल बरामद नहीं कर पाई. जबकि पीड़ित का आरोप था कि आरोपी एसडीएम उससे बंदूक की नोंक पर मसाज करवाता था.
डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हांसी के पूर्व एसडीएम कुलभूषण को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपी के आवास की निशान देही और गहनता से छानबीन भी की गई है. फिलहाल अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
ये था मामला : दरअसल, फतेहाबाद के एचकेआरएन के तहत नियुक्त कर्मचारी ने अनूसूचित जाति आयोग, मानवाधिकार आयोग, डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक, आईजी हिसार व सीएम विंडो में शिकायत दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि हांसी में तैनात एसडीएम कुलभूषण बंसल काफी समय से उसका यौन शोषण करता आ रहा है. प्रमाण के तौर पर पीड़ित ने एक वीडियो क्लीप भी भेजी थी. सात नवंबर को मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने हिसार सिविल लाइन पुलिस थाने में केस दर्ज किया था.