ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम में अंदर चल रही थी बैठक, बाहर ठेकेदारों का प्रदर्शन, 6 माह से पेंडिंग है पैमेंट - CHANDIGARH NAGAR NIGAM

चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार भुगतान न मिलने पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका छह महीने से भुगतान लंबित है.

CHANDIGARH NAGAR NIGAM
चंडीगढ़ में ठेकेदारों का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 4:17 PM IST

चंडीगढ़: बीते कुछ समय से चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी क्रम में आज, जहां सदन की बैठक चल रही थी, वहीं सदन के बाहर ठेकेदार जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे.

दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है, और यह संकट इतना गंभीर है कि ठेकेदारों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठेकेदारों के मुताबिक, पिछले 6 माह से उनका पैमेंट पेंडिंग है. सोमवार को नगर निगम की पांचवीं मंजिल पर सदन की बैठक चल रही थी, जबकि ठीक बाहर ठेकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी "हमारी पेमेंट करो" की मांग उठा रहे थे.

चंडीगढ़ में ठेकेदारों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

6 महीनों से नहीं मिला भुगतान : ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन पिछले छह महीनों से उन्हें भुगतान नहीं मिला है. यहां तक कि जिनसे उन्होंने उधार लिया था, वो और बैंक वाले अब उन्हें बार-बार नोटिस भेज रहे हैं. ऐसे में नगर निगम को जल्द से जल्द उनका भुगतान करना चाहिए.

बकाया भुगतान न मिलने पर ठेकेदारों की चेतावनी : ठेकेदारों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी भुगतान की मांग पूरी नहीं की गई, तो वे रोज़ फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान, जब राज्यपाल वहां उपस्थित होंगे, विरोध प्रदर्शन करेंगे. ठेकेदारों ने यह भी कहा कि भुगतान न मिलने के कारण वे मानसिक दबाव में आ गए हैं. कई ठेकेदारों को आत्महत्या तक करने का विचार आ रहा है, और कुछ मानसिक तनाव के कारण दम तोड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की पहली बैठक, मेयर बबला बोलीं- मैं सदन की मर्यादा भंग नहीं होने दूंगी, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ निगम चुनाव के नतीजों का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर, नतीजों के क्या है मायने ?

चंडीगढ़: बीते कुछ समय से चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इसी क्रम में आज, जहां सदन की बैठक चल रही थी, वहीं सदन के बाहर ठेकेदार जोरदार प्रदर्शन कर रहे थे.

दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है, और यह संकट इतना गंभीर है कि ठेकेदारों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ठेकेदारों के मुताबिक, पिछले 6 माह से उनका पैमेंट पेंडिंग है. सोमवार को नगर निगम की पांचवीं मंजिल पर सदन की बैठक चल रही थी, जबकि ठीक बाहर ठेकेदार प्रदर्शन कर रहे थे और अपनी "हमारी पेमेंट करो" की मांग उठा रहे थे.

चंडीगढ़ में ठेकेदारों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

6 महीनों से नहीं मिला भुगतान : ठेकेदारों का कहना है कि उन्होंने अपना कार्य पूरा कर दिया है, लेकिन पिछले छह महीनों से उन्हें भुगतान नहीं मिला है. यहां तक कि जिनसे उन्होंने उधार लिया था, वो और बैंक वाले अब उन्हें बार-बार नोटिस भेज रहे हैं. ऐसे में नगर निगम को जल्द से जल्द उनका भुगतान करना चाहिए.

बकाया भुगतान न मिलने पर ठेकेदारों की चेतावनी : ठेकेदारों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी भुगतान की मांग पूरी नहीं की गई, तो वे रोज़ फेस्टिवल के उद्घाटन के दौरान, जब राज्यपाल वहां उपस्थित होंगे, विरोध प्रदर्शन करेंगे. ठेकेदारों ने यह भी कहा कि भुगतान न मिलने के कारण वे मानसिक दबाव में आ गए हैं. कई ठेकेदारों को आत्महत्या तक करने का विचार आ रहा है, और कुछ मानसिक तनाव के कारण दम तोड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : चुनाव के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की पहली बैठक, मेयर बबला बोलीं- मैं सदन की मर्यादा भंग नहीं होने दूंगी, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ निगम चुनाव के नतीजों का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर, नतीजों के क्या है मायने ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.