अंबाला: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन है. इस अवसर पर अंबाला में जश्न का माहौल है. ऐसे में अंबाला में बीजेपी उम्मीदवार शिवा काकरान दूल्हा बनकर नॉमिनेशन करने पहुंचा. उसने कहा कि दुल्हन (चुनाव में जीत) लेकर वापस लौटेंगे. वहीं, हर रोज की तरह अनिल विज टी पॉइंट पर चाय पीने के लिए निकले. जहां बीजेपी उम्मीदवार ढोल-नगाड़ों के साथ अपना नॉमिनेशन फाइल करने से पहले अनिल विज का आशीर्वाद लेने पहुंचे.
नॉमिनेश का अंतिम दिन: इस दौरान बीजेपी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा किया. साथ ही अनिल विज ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है. अनिल विज ने कहा कि अंबाला में त्योहारों जैसा माहौल बना है. वहीं, अंबाला की जनता भी उत्साहित नजर आई. इस मौके पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी सभी कैंडिडेट का नॉमिनेशन फाइल कराने के लिए पहुंचेंगे.
2 मार्च को होगी वोटिंग: बता दें कि हरियाणा निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करती भी नजर आ रही हैं. बताते चलें कि हरियाणा में निकाय चुनावों के लिए हुए नामांकन पत्रों की छंटनी 18 फरवरी को होगी. 19 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को वोटिंग होगी और 12 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव 2025: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, फरीदाबाद में मेयर पद पर इन पर जताया भरोसा
ये भी पढ़ें: हरियाणा निकाय चुनाव: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, मानेसर और सिरसा से प्रत्याशी घोषित