ETV Bharat / state

जींद में चलती गाड़ी में अचानक लगी आग, समय रहते कूदे कार सवार - FIRE IN MOVING VEHICLE

जींद में एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई, हालांकि, गाड़ी में बैठे दोनों युवक सुरक्षित उतर गए थे.

FIRE IN MOVING VEHICLE
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 4:55 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 5:05 PM IST

जींद: हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने मिनी बाईपास पर सोमवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

बोनट से उठ रहा था धुआं : मिनी बाईपास पर सोमवार दोपहर को चलती कार में अचानक से आग लग गई. गाड़ी के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो चालक ने कार को रोक दिया और नीचे उतर गया और डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिस पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गाड़ी 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी और इसके अंदर रखा सामान भी जल गया. गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में बैठे दो युवक सुरक्षित उतर गए.

जींद में चलती गाड़ी में अचानक लगी आग (Etv Bharat)

गाड़ी से नीचे उतरते ही लगी आग : अजमेर बस्ती निवासी यश और अभिमन्यु ने बताया कि वो गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे. रजबाहा रोड जेडी 7 पर गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा. दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोल कर नीचे उतर गए. दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी. तभी सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पाया.

मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी के पुलिस सब इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो तुरंत पहुंच गए थे. गाड़ी को नुकसान हुआ है. गाड़ी में बैठे दोनों युवा सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें : Watch: चंडीगढ़ में 'आग का गोला' बनी कार, दंपति ने सूझबूझ से बचाई जान

जींद: हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने मिनी बाईपास पर सोमवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

बोनट से उठ रहा था धुआं : मिनी बाईपास पर सोमवार दोपहर को चलती कार में अचानक से आग लग गई. गाड़ी के आगे बोनट के अंदर से धुआं उठा तो चालक ने कार को रोक दिया और नीचे उतर गया और डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिस पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गाड़ी 50 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी और इसके अंदर रखा सामान भी जल गया. गनीमत यह रही कि समय रहते गाड़ी में बैठे दो युवक सुरक्षित उतर गए.

जींद में चलती गाड़ी में अचानक लगी आग (Etv Bharat)

गाड़ी से नीचे उतरते ही लगी आग : अजमेर बस्ती निवासी यश और अभिमन्यु ने बताया कि वो गाड़ी में अपने घर की तरफ जा रहे थे. रजबाहा रोड जेडी 7 पर गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा. दोनों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया और खिड़की खोल कर नीचे उतर गए. दोनों नीचे उतरे ही थे कि गाड़ी के अगले हिस्से में आग भड़क उठी. तभी सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब 15 से 20 मिनट में आग पर काबू पाया.

मौके पर पहुंची डायल 112 गाड़ी के पुलिस सब इंस्पेक्टर सरोज ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वो तुरंत पहुंच गए थे. गाड़ी को नुकसान हुआ है. गाड़ी में बैठे दोनों युवा सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें : Watch: चंडीगढ़ में 'आग का गोला' बनी कार, दंपति ने सूझबूझ से बचाई जान

Last Updated : Feb 17, 2025, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.