छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई के लॉज में मिले 29 संदिग्ध, दो लॉज सील करने की तैयारी में दुर्ग पुलिस - BHILAI CRIME

दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को पुलिस ने कई लोगों की धरपकड़ की.

BHILAI DURG POLICE
दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

भिलाई\दुर्ग: ट्वीन सिटी पुलिस इस समय बाहर से जिले में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रख रही है. इसी के तहत मंगलवार को पावर हाउस स्थित दो लॉज में चेकिंग कार्रवाई की गई. जिसके बाद पुलिस ने लॉज से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. लॉज को सील करने की तैयारी की जा रही है.

भिलाई पुलिस ने 29 संदिग्धों को पकड़ा:भिलाई छावनी थाना पुलिस ने अपना केसरी लॉज और केसरी लॉज में पहचान छुपाकर रह रहे 29 लोगों को हिरासत में लिया है. बिना किसी सूचना के बाहरी प्रांत के लोगों को लॉज में आश्रय दिया गया था. सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि लॉज में रुके व्यक्तियों की जांच की गयी. इस संबंध में कोई भी सूचना छावनी थाना में नहीं दी गई. इसके अलावा बाहर से आए लोगों ने भी संबंधित थाना में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई. जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया.

भिलाई पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

दो लॉज मैनेजर गिरफ्तार:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि बाहरी लोगों की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से लॉज में रुके लोगों की सूचना मिली. लॉज का रजिस्टर चेक करने पर भी रुके लोगों की कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी. जिसके बाद सभी 29 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ धारा 128 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है. केसरी लॉज के मैनेजर संजीव गुप्ता और अपना केसरी लॉज के मैनेजर हर्षदीप सिंह के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई. दोनों को जेल भेजा गया है. पकड़े गए लोग यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र के है.

दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग में पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी, कई क्षेत्रों में की कार्रवाई
कवर्धा पुलिस ने 39 संदिग्धों को पकड़ा, बिना वैध दस्तावेज के निवास करने का आरोप
हथखोज में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान, दुर्ग पुलिस का सर्च ऑपरेशन, हिरासत में 21 लोग
Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details