भिलाई\दुर्ग: ट्वीन सिटी पुलिस इस समय बाहर से जिले में आने वाले लोगों का रिकॉर्ड रख रही है. इसी के तहत मंगलवार को पावर हाउस स्थित दो लॉज में चेकिंग कार्रवाई की गई. जिसके बाद पुलिस ने लॉज से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. लॉज को सील करने की तैयारी की जा रही है.
भिलाई के लॉज में मिले 29 संदिग्ध, दो लॉज सील करने की तैयारी में दुर्ग पुलिस - BHILAI CRIME
दुर्ग पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है. मंगलवार को पुलिस ने कई लोगों की धरपकड़ की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 18, 2024, 9:13 AM IST
|Updated : Dec 18, 2024, 11:12 AM IST
भिलाई पुलिस ने 29 संदिग्धों को पकड़ा:भिलाई छावनी थाना पुलिस ने अपना केसरी लॉज और केसरी लॉज में पहचान छुपाकर रह रहे 29 लोगों को हिरासत में लिया है. बिना किसी सूचना के बाहरी प्रांत के लोगों को लॉज में आश्रय दिया गया था. सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि लॉज में रुके व्यक्तियों की जांच की गयी. इस संबंध में कोई भी सूचना छावनी थाना में नहीं दी गई. इसके अलावा बाहर से आए लोगों ने भी संबंधित थाना में मुसाफिरी दर्ज नहीं कराई. जिसके बाद सभी को हिरासत में लिया गया.
दो लॉज मैनेजर गिरफ्तार:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) सुखनंदन राठौर ने बताया कि बाहरी लोगों की जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से लॉज में रुके लोगों की सूचना मिली. लॉज का रजिस्टर चेक करने पर भी रुके लोगों की कोई पुख्ता जानकारी हाथ नहीं लगी. जिसके बाद सभी 29 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ धारा 128 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है. केसरी लॉज के मैनेजर संजीव गुप्ता और अपना केसरी लॉज के मैनेजर हर्षदीप सिंह के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई. दोनों को जेल भेजा गया है. पकड़े गए लोग यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और महाराष्ट्र के है.