मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले की खड़गवां पुलिस ने एक ठगी के केस में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पिछले दिनों उधानपुर के व्यापारी से सीमेंट खरीद के नाम पर करीब 1 लाख 40 हजार की ऑनलाइन ठगी हुई थी. शनिवार को खड़गवां पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है.
व्यापारी से करीब डेढ़ लाख की ठगी : पुलिस के मुताबिक, उधानपुर के व्यापारी अमित गुप्ता को अपने व्यवसाय के लिए 560 बोरी सीमेंट की जरूरत थी. उन्होंने इंटरनेट पर एक नंबर सर्च कर सीमेंट आपूर्ति के लिए संपर्क किया. फोन पर बातचीत के बाद आरोपी ने 1,40,400 रुपए की मांग की. अमित ने राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी, लेकिन पैसे लेने के बाद न तो सीमेंट भेजा गया और न ही आरोपी ने दोबारा फोन उठाया. जब कई बार संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो अमित ने खड़गवां थाने में शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी को कोलकाता से किया गिरफ्तार : अमित गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी का पता कोलकाता से है. खड़गवां थाना प्रभारी आर एन गुप्ता ने एक विशेष टीम बनाई और आरोपी की तलाश में टीम को कोलकाता भेजा. शनिवार को शाम 4 बजे खड़गवां पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को कोलकाता में धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसे खड़गवां लेकर पहुंची.
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में ठगी की बात कबूली है. उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. मामले में पुलिस अन्य ठगी मामलों की जांच भी कर रही है, जिसमें आरोपी की संलिप्तता हो सकती है : आर.एन. गुप्ता, टीआई, खड़गवां थाना
व्यापारियों के लिए अलर्ट : खड़गवां पुलिस इस केस के साथ ही अन्य साइबर ठगी को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस ने व्यापारियों को आगाह किया है कि वे इंटरनेट पर अपरिचित लोगों से लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें. व्यापारी पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी से व्यवसायिक समझौता करें.