अलवर.मध्य प्रदेश के स्वच्छ शहर इंदौर में चली आ रही 56 दुकान मॉडल के तर्ज पर अब अलवर शहर में भी जल्द ही फूड स्ट्रीट लाइन की स्थापना की जाएगी. फिलहाल अलवर में तीन जगह रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व शहर के मुख्य बाजार में फूड स्ट्रीट लाइन बनाने की योजना है. इसके लिए यूआईटी, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने संभावित जगहों का मौका निरीक्षण कर संभावना तलाशी. जानकारी के अनुसार एक फूड स्ट्रीट लाइन में करीब 25 दुकानें होगी. इनमें रेडी पटरी वाले दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी. इससे पहले भी अलवर जिले में फूड स्ट्रीट लाइन बनाने के प्रस्ताव भेजे गए थे, जिन्हें एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने मंजूरी दी है.
अलवर यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने बताया कि शहर में हाइजेनिक, हेल्दी फूड स्ट्रीट तैयार करने के निर्देश मिले हैं. इसके लिए अलवर शहर में तीन जगह को चिन्हित करना है. हालांकि अभी तक कोई जगह फाइनल नहीं हुई है. स्ट्रीट फूड लाइन के लिए शुक्रवार को नगर निगम, यूआईटी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शहर में तीन जगहों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पता लगाया जा रहा है कि किन जगहों पर लोगों का आना-जाना ज्यादा हो सकेगा, इससे दुकान वालों को भी ग्राहक मिल सके. साथ ही ट्रैफिक भी सुचारू रूप से जारी रहे. निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर से चर्चा की जाएगी. इसके बाद इस संबंध में आगे कार्रवाई की जाएगी.