जोधपुर. राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार के बजट पर चल रही बहस के दौरान सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने विधानसभा में पहली बार बोलते हुए जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. विधायक जोशी ने साफ शब्दों में कहा कि जोधपुर से तीन-तीन मुख्यमंत्री हुए हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जिस तरीके से जोधपुर में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ. सरकार को जोधपुर में गत 5 सालों में करवाए गए सभी निर्माण कार्यों की क्वालिटी ऑडिट करवानी चाहिए.
गुरुवार को बजट पर हो रही चर्चा में शामिल होते हुए विधायक जोशी ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरीके से अपनी सरकार बचाने के लिए हथकंडे अपनाए और जो भ्रष्टाचार हुआ, उसका केंद्र बिंदु जोधपुर था. जोशी के आरोपों पर विपक्ष में हंगामा हुआ तो जोशी ने साफ शब्दों में कहा 'मैं विधानसभा में बोल रहा हूं तो जिम्मेदारी से बात कर रहा हूं. कपोल कल्पित बात नहीं करता हूं'.