बलरामपुर: लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. बीजेपी ने सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज को प्रत्याशी बनाया है जबकि कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. शशि का कहना है कि कांग्रेस उन्हें जरूर टिकट देगी.
कौन हैं कांग्रेस से टिकट की दावेदार शशि सिंह:युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता व पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी है. शशि सिंह इन दिनों सरगुजा संभाग में काफी सक्रिय हैं और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के साथ फीडबैक भी ले रही हैं.
छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस:रामानुजगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने पहुंची शशि सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बार छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन करेगी. 11 लोकसभा सीटों में से 8 पर कांग्रेस की जीत का दावा शशि ने किया है. शशि का कहना है कि चुनाव में बीजेपी के खिलाफ हजारों मुद्दे हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.