छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में पत्नी से झगड़ा कर पति ने खाया जहर, 3 साल के बेटे का किया मर्डर - बलरामपुर खुदकुशी

Surguja Father Killed Child सरगुजा में एक घर बर्बाद हो गया. पति ने पत्नी से पहले झगड़ा किया फिर बच्चे को जहर देकर मार डाला, खुद भी जहर पी लिया.

Surguja father killed child
सरगुजा पिता ने बच्चे को जहर दिया

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:37 PM IST

सरगुजा हत्या

सरगुजा:बलरामपुर जिले के पिपरसोत के बिरकिमापारा गांव में एक पति ने पहले पत्नी से झगड़ा किया. इस झगड़े के दौरान पति ने खौफनाक कदम उठाया और अपने मासूम बच्चे की जान ले ली. आरोपी पिता ने खुद की जहर खा लिया.

पिता ने बच्चे को जहर दिया:घटना 28 फरवरी शाम लगभग 5 बजे की है. आरोपी पति का नाम सहन साय है. शाम को घर पहुंचते ही पत्नी को घर से निकालने की बात कहते हुए उससे झगड़ा और मारपीट करने लगा. इस डर से पत्नी सोहरी चेरवा पड़ोसी के घर चली गई. कुछ देर बाद पड़ोसी सनन्दा ने सोहरी को बताया कि "सहन घर में रखा कीटनाशक पी लिया है. बेटे सुशील को भी जबरन जहर पिला दिया है."

जहर से 3 साल के बच्चे की मौत:सूचना पाकर पत्नी जैसे ही घर पहुंची तो उसका बेटा उल्टी कर रहा था और मुंह से कीटनाशक की गंध आ रही थी. साथ ही उसका पति भी उल्टियां कर रहा था. किसी तरह लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया. जहां से गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया. अंबिकापुर पहुंचने के बाद बच्चे की मौत हो गई. आरोपी पिता का इलाज चल रहा है.

मुझसे झगड़ा किया, मुझे मारने दौड़ा तो मैं पड़ोस के घर में जाकर छुप गई. कुछ देर बाद पड़ोसी ने बताया कि पति और बच्चे के मुंह से झाग आ रहा है. अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चा मर गया. - सोहरी चेरवा, मृतक बच्चे की मां

आरोपी पिता ने कीटनाशक पी लिया और बच्चे को भी जहर पिलाया. बच्चे की मौत हो गई है. पति का इलाज चल रहा है.-सिद्दयुस लकड़ा, एएसआई अस्पताल चौकी

इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस चौकी से मामले की रिपोर्ट बलरामपुर जिले की पुलिस को भेजी जायेगी. जिसके बाद बलरामपुर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि बुधवार को गरियाबंद में एक पति ने अपने डेढ़ साल के बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

धमतरी में मर्डर का अनोखा मामला, नौकर ने खाना नहीं लाने पर मालिक को दी मौत
गरियाबंद में डेढ़ साल के मासूम के सामने पति ने की पत्नी की हत्या
बेमेतरा के हसदा में लव ट्राएंगल के चलते युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
Last Updated : Mar 1, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details